
अखिलेश यादव के साथ सपा नेता मोहम्मद शमीम उर्फ तकी
Moradabad Police Failed to Catch SP Leader: आपको बतादें कि समाजवादी पार्टी के नेता के बेटे ने छात्रा के साथ रेप किया था। जिसका न्यूड विडियो उसके दोस्त ने बना लिया था। जब छात्रा के पिता को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने सपा नेता से विडियो डिलीट करने की बात कही। जिस पर सपा नेता ने छात्रा के पिता से 10 लाख रूपये की मांग की थी।
बेटा और दोस्त जा चुके हैं जेल
इस मामले में सपा नेता मोहम्मद शमीम उर्फ तकी का बेटा मोहम्मद नासिर जेल जा चूका है। बेटे के दोस्त मोहम्मद सऊद जिसने न्यूड विडियो बनाया था पुलिस ने उसको भी जेल भेज दिया है। मगर पुलिस सपा नेता को पकड़ने में अब तक नाकाम रही है। जिस कारण पाकबड़ा पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।
पैसे नहीं देने पर विडियो किया था वायरल
एफआईआर में पीड़िता के पिता ने कहा था कि मोहम्मद नासिर की शिकायत लेकर वह पाकबड़ा में उसके घर पहुंचे तो नासिर के पिता सपा नेता मोहम्मद शमीम ने उल्टा उन्हीं को धमकाया। बेटी का न्यूड वीडियो अपने बेटे से डिलीट कराने की एवज में 10 लाख रुपये की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर पीड़िता का वीडियो बाप-बेटे ने वायरल कर दिया था।
सपा नेता फरार पुलिस ढूंढने में नाकाम
छात्रा से रेप और न्यूड वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने के मामले में मुरादाबाद पुलिस एक महीने बाद भी फरार सपा नेता को नहीं ढूंढ पाई है। पुलिस इस मामले में सपा नेता के बेटे और उसके दोस्त को जेल भेज चुकी है। लेकिन सपा नेता अभी तक फरार है। सपा नेता की फरारी को लेकर पाकबड़ा पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना पाकबड़ा कस्बे की है। यहां रहने वाली पीड़िता IFTM यूनिवर्सिटी में छात्रा है। एक महीना पहले उसके साथ पढ़ने वाले सपा नेता मोहम्मद शमीम उर्फ तकी के बेटे मोहम्मद नासिर ने उसके साथ रेप किया था।
Published on:
30 Oct 2023 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
