26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली उपद्रव के बाद मुरादाबाद पुलिस अलर्ट, इंसास, पिस्टल और हैंड ग्रेनेड चलाने की आधुनिक ट्रेनिंग, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत

Moradabad News: यूपी की मुरादाबाद पुलिस ने बरेली उपद्रव के बाद सुरक्षा बढ़ाते हुए अपने जवानों को इंसास, पिस्टल और हैंड ग्रेनेड जैसे आधुनिक हथियारों और दंगा नियंत्रण उपकरणों का प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
moradabad police insas pistol hand grenade training alert preparation

बरेली उपद्रव के बाद मुरादाबाद पुलिस अलर्ट | Image Source - 'FB' @MoradabadPolice

Moradabad police insas pistol hand grenade training: बरेली में हाल ही में हुई अशांति के बाद मुरादाबाद पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण और आधुनिक हथियारों के प्रयोग के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इंसास, पिस्टल और ग्रेनेड जैसे हथियारों की जानकारी देकर उन्हें किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है।

आधुनिक हथियारों की ट्रेनिंग

मुरादाबाद के कांठ सर्किल के कांठ, छजलैट और सीओ कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों को इंसास, नाइन एमएम पिस्टल, एंटी राइट गन (मय प्लास्टिक पैलेट), जीएफ-एचई 36 हैंड ग्रेनेड, आंसू गैस ग्रेनेड आदि आधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही दंगा नियंत्रण उपकरणों को सही ढंग से पहनने और नियमानुसार प्रयोग करने का भी अभ्यास कराया गया।

प्रशिक्षण के दौरान व्यावहारिक अभ्यास

प्रशिक्षण के दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने दंगा नियंत्रण और आधुनिक हथियारों के प्रयोग का प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक जवान किसी भी आपात स्थिति में कुशलतापूर्वक प्रतिक्रिया दे सके और कानून-व्यवस्था बनाए रखे।

त्योहारों पर शांति बनाए रखने की तैयारी

एसपी क्राइम सुभाष चंद गंगवार ने बताया कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बनाए रखना प्राथमिकता है। किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे कुशलतापूर्वक स्थिति को नियंत्रित कर सकें।

20 प्रतिशत फोर्स अलर्ट मोड पर

जिले की 20 प्रतिशत पुलिस फोर्स को हर हथियार में दक्ष बनाया जाएगा और वह रिजर्व में रहेगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने में इस फोर्स का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए पहले ही सूची तैयार की जा चुकी है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि प्रत्येक जवान असलहों के संचालन, रखरखाव और दंगा नियंत्रण उपकरणों के प्रयोग में प्रशिक्षित रहेगा।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग