29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोल्ड स्टोर के बाहर बोर्ड लगा- हाउसफुल, आलू रखने की जगह नहीं, कीमत से किसान परेशान

आलू की बंपर पैदावार, आलू कोल्ड स्टोर फुल, किसान परेशान बाजार में नहीं मिल रहे आलू के दाम  

2 min read
Google source verification
कोल्ड स्टोर के बाहर बोर्ड लगा- हाउसफुल, आलू रखने की जगह नहीं, कीमत से किसान परेशान

कोल्ड स्टोर के बाहर बोर्ड लगा- हाउसफुल, आलू रखने की जगह नहीं, कीमत से किसान परेशान

मंडल में बड़ी संख्या में आलू की खेती

मुरादाबाद मंडल में बहुत बड़ी संख्या में किसान आलू की खेती करते हैं। और बहुत से किसान कि लगभग पूरी आमदनी आलू पर ही निर्भर है। किसान मार्च में आलू की खुदाई कर अपने आलू को कोल्ड स्टोरेज में रख देते हैं। और पूरे साल इसको बेच कर अपनी आमदनी चलाते हैं। इस बार जहां आलू की बहुत अच्छी पैदावार हुई है। लेकिन किसान इस अच्छी पैदावार की वजह से परेशान हैं।

आलू की बढ़ती संख्या से कोल्ड स्टोरेज फुल

आलू की बहुत बड़ी संख्या में पैदावार होने की वजह से कोल्ड स्टोरेज पूरी तरीके से फूल हो गए हैं। जिसकी वजह से किसानों को आलू मुरादाबाद की लोकल मंडी में लागत से भी एक चौथाई कीमत पर बेचने पड़ रहे हैं। उसके बाद भी तड़के सुबह से खड़े किसानों की आलू की बिक्री नहीं हो पा रही है।

आलू ना बिकने से किसान निराश

किसानों ने बताया आलू ने तो इस बार पूरी तरीके से उन्हें निराश कर दिया है। लागत तो छोड़ो किराया भी नहीं निकल रहा है।

बाजार में नही है आलू का खरीदार

मुरादाबाद के आलू के थोक व्यापारियों ने बताया की आलू का खरीदार बाजार में नहीं है। बहुत बड़ी संख्या में आलू आया है। ऐसे में कोल्ड स्टोर वालों ने भी कट्टे में कम आलू लेकर डेढ़ सौ रुपए कट्टा लेना शुरू कर दिया। उसके बाद भी आज सारे कोल्ड स्टोरेज फुल है। जिसकी वजह से किसानों का आलू नहीं बिक रहा है।

कोल्ड स्टोरेज के बाहर लगाया हाउसफुल का बोर्ड

मुरादाबाद के दुर्गेश कोल्ड स्टोरेज में कोल्ड स्टोर के बाहर हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया है। वही कोल्ड स्टोर के मैनेजर ने बताया अभी तक पूरा कोल्ड स्टोरेज आलू से फुल हो गया है। थोड़ी सी भी जगह नहीं है। किसान आ रहे हैं उनको समझा कर भेज रहे हैं। इस बार बहुत जल्दी कोल्डस्टोर फुल हो गया है आलू की बहुत ज्यादा पैदावार हुई है।

संभल में की जा रही आलू रखने की व्यवस्था

मुरादाबाद के उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बताया की आलू की खरीदारी के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। मुरादाबाद के कोल्ड स्टोरेज पूरी तरीके से फूल हो गए हैं। यहां पर दो कोल्डस्टोरेज हैं। आलू की किसानों ने एक साथ खुदाई कर ली है। और एक ही साथ बुवाई भी की थी।

मौसम अनुकूल रहने की वजह से आलू की अच्छी पैदावार हुई है। संभल जिले में मुरादाबाद के किसानों के आलू रखने की व्यवस्था की जा रही है। कोशिश है कि किसी भी आलू किसान को नुकसान का सामना ना करना पड़े।

Story Loader