18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीड़िता का दर्द: मुरादाबाद दुष्कर्म पीड़िता नर्स की हालत बिगड़ी, बार-बार दोहरा रही है एक ही बात

मुरादाबाद की दुष्कर्म पीड़िता नर्स की हालत खराब हो गई है। पीड़िता के पिता ने बताया कि उसे सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
uttar pradesh ki khabar

मुरादाबाद की दुष्कर्म पीड़िता नर्स की तबीयत बिगड़ गई है। पीड़िता के पिता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। ये देखकर घरवाले घबरा गए और उन्होंने ये बात पुलिस को बताई। पीड़िता बार-बार एक ही बात दोहरा रही है कि वह अब घर से बाहर कैसे जाएगी? 

सांस लेने में हुई दिक्कत

परिजनों के मुताबिक, पीड़िता की तबीयत खराब होने की जानकारी पर ठाकुरद्वारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी नर्स के गांव पहुंचे। बेहोशी की हालत में उसे उत्तराखंड के काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने जांच के बाद पैनिक अटैक होने की बात कही। इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार है। सीओ राजेश कुमार ने दुष्कर्म पीड़िता की हालत बिगड़ने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अब हालत ठीक है।

मामले का जांच कर रही है पुलिस

ठाकुरद्वारा के चर्चित नर्स दुष्कर्म मामले को शासन ने गंभीरता से लिया है। डीजीपी कार्यालय से रिपोर्ट मांगी गई है। पुलिस अफसरों ने अब तक कार्रवाई और विवेचना के बारे में रिपोर्ट बनाकर भेज दी है। अब विवेचना एसपी देहात संदीप कुमार मीना की निगरानी में की जा रही है। इसके अलावा डीजीपी कार्यालय से भी प्रगति रिपोर्ट मांगी गई है। पुलिस अफसरों का लक्ष्य है कि हर पहलू की गहनता से जांच कर एक सप्ताह में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी।