25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, दो मजदूरों की मौत, तीन जख्मी

Moradabad Accident: दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बरेली के दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
moradabad road car accident news in hindi

Road Accident in Moradabad: हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया गया है। हरियाणा जाते समय बरेली निवासी मजदूरों की कार हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने बताया कि कार की रफ्तार ज्यादा थी इसलिए हादसा हुआ है।

मंडी में काम करते थे मजदूर
बतादें कि बरेली जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव दोहरा टांडा में इमाम का परिवार रहता है। उनके बेटे जियाउर्रहमान अपने साथी अब्दुल, कलीम, परवेज, जलील के साथ हरियाणा की सिरसा मंडी में काम करते थे। सोमवार की शाम सभी लोग कार में सवार होकर बरेली से सिरसा मंडी हरियाणा जा रहे थे। करीब नौ बजे जैसे ही उनकी कार जोया में भोलेनाथ ढाबे के सामने पहुंची।

यह भी पढ़ें:यूपी में मौसम ने ली करवट, रात में चलेगी शीत लहर, जानें अपने शहर का हाल

दो मजदूरों की मौके पर ही हुई मौत
तभी अचानक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टक्कर के बाद कार ने तीन से चार पलटी खाईं। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। जबकि जियाउर्रहमान (35) और अब्दुल (32) की मौके पर मौत हो गई। कलीम, परवेज और जलील गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जोया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बाद में दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार हादसे का कारण बनी है। मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग