मुरादाबाद

प्लाट पर कब्जे को लेकर खूनी विवाद! बीच-बचाव करने पहुंचे छात्र को मारी गोली, फायरिंग और पथराव से दहला मुरादाबाद

Moradabad Crime News: यूपी के मुरादाबाद में प्लाट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। बीच-बचाव करने पहुंचे मदरसे के छात्र को गोली मार दी गई, जो उसकी जांघ में लगी।

2 min read
फायरिंग और पथराव से दहला मुरादाबाद | Image Source - Social Media

Moradabad rocked by firing stone pelting: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र स्थित गागन वाली मैनाठेर में मंगलवार की सुबह एक प्लाट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया। पहले बात कहासुनी तक सीमित थी, लेकिन फिर अचानक मामला बिगड़ गया और गाली-गलौज के बाद दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव शुरू हो गया।

ये भी पढ़ें

UP News: रक्षाबंधन से पहले योगी सरकार का बहनें को बड़ा तोहफा, अब प्रॉपर्टी खरीदने पर 1 लाख रुपये तक की छूट

परिजनों के पहुंचते ही बढ़ा बवाल

शोर सुनकर मोहम्मद असलम का बेटा फैजान अपनी मां शायरा और दादी सईदा के साथ मौके पर पहुंचा और विवाद शांत कराने की कोशिश करने लगा। लेकिन स्थिति इतनी बिगड़ चुकी थी कि किसी की सुनवाई नहीं हो रही थी।

फैजान को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल

इसी बीच बाबू नामक युवक ने फैजान के सीने में लात मारी और उसके बाद तमंचे से फायर कर दिया। गोली सीधे फैजान की जांघ में जा लगी। वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और परिजन चीखने लगे।

पथराव और फायरिंग से मचा कोहराम

फायरिंग के साथ ही बाबू और उसके साथियों ने पथराव भी शुरू कर दिया। पूरे इलाके में लगभग आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। स्थानीय लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

पुलिस पहुंची तो भाग निकले आरोपी

घटना की सूचना मिलते ही मझोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी बाबू, जुबैर, यूसुफ और राजा तमंचे लहराते हुए फरार हो चुके थे। घटनास्थल पर पुलिस ने जांच-पड़ताल की और बयान दर्ज किए।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, फैली दहशत

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो कुछ स्थानीय लोगों ने बना लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से आरोपी खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं और पथराव कर रहे हैं।

घायल छात्र का अस्पताल में इलाज जारी

गोली लगने से घायल फैजान को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है और पुलिस अस्पताल से भी बयान लेने की तैयारी में है।

चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने बाबू, जुबैर, यूसुफ और राजा के खिलाफ जानलेवा हमले, हथियारों से धमकाने, फायरिंग और बलवा जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

फिलहाल पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। वहीं, घटना के बाद से इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है, ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

Also Read
View All

अगली खबर