18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटीएम से छह लाख साठ हजार रुपये गायब

 एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ से रहस्यमय तरीके से छह लाख साठ हजार रुपये गायब होने का खुलासा हुआ है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Astha Awasthi

Jul 31, 2015

Fraud in the name of well known company

Fraud in the name of well known company

मुरादाबाद। जिले में सिविल लाइंस थानाक्षेत्र स्थित मुरादाबाद क्लब के बराबर में स्थित यस बैंक के एटीएम बूथ और कटघर के एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ से रहस्यमय तरीके से छह लाख साठ हजार रुपये गायब होने का खुलासा हुआ है। एटीएम की देखरेख करने वाली कंपनी ने अपने कर्मचारियों पर गबन का आरोप लगाते हुए सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी है। बता दें कि हरियाणा के गुड़गांव स्थित उद्योग विहार में हिटैची पेमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। जो एटीएम बूथ की देखरेख और मेंटीनेंस का काम करती है, कंपनी का मुख्य कार्यालय चेन्नई में है।

कंपनी के लीगल कोआर्डिनेटर राकेश सिंह ने सिविल लाइंस पुलिस को बताया कि मुरादाबाद क्लब के बाहर लगे यस बैंक के एटीएम से 12 जून 2015 को शाम पांच बजे कर्मचारियों दीपक कुमार, रविंद्र राजभर तथा कोआर्डिनेटर इम्तियाज खान ने सूचना दी कि एटीएम बूथ से छह लाख साठ हजार रुपये रहस्यमय तरीके से गायब हो गए हैं। जिसकी जानकारी होने पर लाग बुक एटीएम मशीन की जांच की गई, जिसमें रुपये निकलने के कारण की जानकारी नहीं हो सकी। कंपनी के लीगल कोआर्डिनेटर राकेश सिंह ने सिविल लाइंस थाने में कर्मचारियों के खिलाफ गबन का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कर गबन के आरोपी कर्मचारियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें

image