
Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई में सुनी फरियादियों की समस्याएं
Moradabad SP heard problems of complainants in public hearing: मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक ने आज 24 मार्च को जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनकी शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। जनसुनवाई में आई विभिन्न शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया को तेज और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए, जिससे पीड़ितों को तुरंत न्याय मिल सके।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने नगर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने थानों में जनसुनवाई और महिला हेल्पडेस्क को अधिक प्रभावशाली बनाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए पीड़ितों को पुलिस कार्यालय तक न आना पड़े, बल्कि थाना स्तर पर ही उनकी समस्याओं का समाधान हो जाए।
अधिकारी ने स्पष्ट किया कि थाना स्तर पर निस्तारण योग्य शिकायतों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से हल किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीड़ितों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाए और उनका समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता का पुलिस प्रशासन पर विश्वास और अधिक मजबूत हो सके।
Published on:
24 Mar 2025 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
