6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad News: मुरादाबाद में एसएसपी जाम में फंसे! पुलिस महकमे में मची खलबली, दौड़े एसपी ट्रैफिक

Moradabad News: मुरादाबाद में मंगलवार को एसएसपी सतपाल अंतिल महिला थाने के पास जाम में फंस गए। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी ट्रैफिक सुभाषचंद्र गंगवार टीम संग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया।

2 min read
Google source verification
moradabad ssp stuck in traffic jam police department alert

Moradabad News: मुरादाबाद में एसएसपी जाम में फंसे! Image Source - Social Media 'X'

SSP stuck in traffic jam in Moradabad: मुरादाबाद में मंगलवार दोपहर एक हैरान करने वाली स्थिति पैदा हो गई जब एसएसपी सतपाल अंतिल खुद जाम में फंस गए। महिला थाने के पास उनकी गाड़ी रुक गई और दस मिनट तक स्कॉर्ट में शामिल पुलिसकर्मियों को जद्दोजहद करनी पड़ी। जिस जाम से रोजाना आम जनता जूझती है, वही समस्या अब जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारी के सामने भी आ गई।

पुलिस विभाग में मची खलबली

एसएसपी की गाड़ी जाम में फंसने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी ट्रैफिक सुभाषचंद्र गंगवार तत्काल अपनी टीम संग मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने के प्रयास किए। कड़ी मशक्कत के बाद एसएसपी की गाड़ी निकाली जा सकी और धीरे-धीरे यातायात सामान्य किया गया।

महिला थाने वाली रोड पर रोजाना जाम की समस्या

स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला थाना, गुरहट्टी चौराहा, फव्वारा चौक, गंज, दिल्ली रोड, रेलवे स्टेशन रोड और संभल फाटक पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। पुलिस हर बार नई यातायात योजना बनाने की बात करती है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे फिर से यही हाल हुआ और इस बार एसएसपी भी फंस गए।

एसपी ट्रैफिक को खुद संभालना पड़ा मोर्चा

जाम की स्थिति बिगड़ती देख टीआई अनुराधा सिंघल और अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी तुरंत महिला थाने पहुंचे। एसपी ट्रैफिक गंगवार ने खुद मोर्चा संभाला और एसएसपी की गाड़ी को सुरक्षित निकाला। घटना के बाद महिला थाने के सामने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया ताकि दोबारा ऐसी स्थिति न बने।

जिला अस्पताल और आसपास के मार्गों पर असर

महिला थाने वाली रोड पर जाम लगते ही पीलीकोठी चौराहे और उससे जुड़ी सड़कों पर यातायात पूरी तरह ठप हो जाता है। इसका असर सिविल लाइंस थाना, पुलिस लाइंस रोड और जिला अस्पताल तक दिखाई देता है। मरीजों और एंबुलेंसों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिससे स्थिति और गंभीर हो जाती है।

स्कूलों के पास राहत, लेकिन दूसरे मार्ग हुए प्रभावित

अधिकारियों ने स्कूलों के आसपास जाम से राहत दिलाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया। छुट्टी के समय पुलिसकर्मी बच्चों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखते हैं। हालांकि इसका नतीजा यह हुआ कि अब अन्य मार्गों पर दबाव बढ़ने लगा है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग