
45 साल की अनुपमा पड़ोसी के साथ चाहती थी संबंध Image Source - Pexels
Moradabad husband murder case: यूपी के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते एक महिला ने अपने चचेरे देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कराने की सनसनीखेज वारदात अंजाम दी। पुलिस ने हत्या का राज खुलने पर महिला और उसके प्रेमी देवर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला अपने प्रेमी चचेरे देवर से शादी करना चाहती थी, लेकिन पति रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा था। इसी वजह से दोनों ने मिलकर पति को खत्म करने का फैसला किया। वारदात से दो दिन पहले महिला अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई, ताकि हत्या के दौरान घर पर कोई न हो और शक भी उस पर न आए।
सोमवार की रात आरोपी चचेरा देवर योजनानुसार घर पहुंचा। उस समय चालक पति चारपाई पर गहरी नींद में था। आरोपी ने तमंचा उसकी कनपटी पर सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही उसकी मौके पर मौत हो गई। हत्या करने के बाद आरोपी अपने घर लौटकर ऐसे सो गया जैसे कुछ हुआ ही न हो।
अगली सुबह जब घर से कोई हरकत दिखाई नहीं दी तो करीब दस बजे आरोपी खुद वहां पहुंचा और जोर-जोर से शोर मचाने लगा, जिससे आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। वह पुलिस और ग्रामीणों के सामने खुदकुशी का नाटक करने लगा। लेकिन घटनास्थल की हालत देखकर पुलिस को उसकी बातों पर शक हुआ और उसे हिरासत में ले लिया गया।
पहले पुलिस और परिवार ने इसे आत्महत्या समझा, लेकिन तलाशी में मौके से कोई हथियार नहीं मिला, जो खुदकुशी की संभावना को कमजोर करता था। फिर पुलिस को कमरे से 315 बोर का कारतूस का खोखा मिला। इससे साफ हो गया कि हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने गहराई से आरोपी से पूछताछ की तो उसने पूरा सच कबूल कर लिया।
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि मृतक को पत्नी और चचेरे देवर के प्रेम संबंधों की जानकारी हो चुकी थी, जिसके चलते घर में अक्सर झगड़ा होता रहता था। इससे परेशान महिला ने प्रेमी से मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के तहत बच्चे और पत्नी मायके गए और रात में हत्या की वारदात अंजाम दी गई।
मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी और चचेरे देवर दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों की भी फॉरेंसिक जांच करा रही है।
Published on:
03 Dec 2025 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
