
Moradabad Police News
Moradabad Police News Today: काम में लापरवाही और मनमानी करना मझोला एसएचओ केके वर्मा को भारी पड़ गया। एसएसपी सतपाल अंतिल ने केके वर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर साइबर क्राइम थाना प्रभारी मोहित चौधरी को मझोला थाने का नया एसएचओ बनाया गया है। इससे पहले मोहित चौधरी भगतपुर और पाकबड़ा थाने के भी एसएचओ रह चुके हैं।
सोमवार को एसएसपी सतपाल अंतिल ने आदेश जारी कर मझोला एसएचओ केके वर्मा को पुलिस लाइन भेज दिया। बताया जा रहा है कि एसएचओ की कई शिकायतें एसएसपी तक पहुंची थीं। वह थाने की कमान भी ठीक तरीके से नहीं संभाल पा रहे थे। यही कारण था कि बीते माह जमानत के सत्यापन में लापरवाही पर नया मुरादाबाद चौकी प्रभारी पर गाज गिरी थी। इसके बाद भी एसएचओ ने गंभीरता नहीं दिखाई। वह सम्मन तालीमी और सम्मन के अनुसार आवश्यक कार्रवाई नहीं कर रहे थे। इसके चलते हाईकोर्ट ने भी फटकार लगाई थी।
एसएसपी ने चेतावनी दी थी इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि काम में लापरवाही बरतने के कारण इंस्पेक्टर केके वर्मा को लाइन हाजिर किया गया है। उनके खिलाफ कुछ और भी शिकायतें थीं। एसएसपी ने कहा कि किसी भी हालत में पुलिसकर्मियों द्वारा काम में की जाने वाली लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। ऐसे लोगों पर अनिवार्य रूप से कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर मोहित चौधरी को मझोला थाने की जिम्मेदारी दी गई है। उनके जाने के बाद साइबर क्राइम थाना प्रभारी का पद खाली हो गया है। जल्द ही वहां भी नियुक्ति की जाएगी।
Published on:
20 Aug 2024 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
