29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सप्‍लाई इंस्‍पेक्‍टर खुले में कर रहे थे टॉयलेट और अचानक पहुंच गईं महिला आईएएस, उसके बाद…

मुरादाबाद की सदर तहसील परिसर में शिकायत सुनने के बाद कार की तरफ जा रही थीं एसडीएम

2 min read
Google source verification
Moradabad News

सप्‍लाई इंस्‍पेक्‍टर खुले में कर रहे थे टॉयलेट और अचानक पहुंच गईं महिला आईएएस, उसके बाद...

मुरादाबाद। भले ही केंद्र सरकार, सामाजिक संगठन और समाज के जागरूक लोग कितना भी सफाई के बारे समझाएं लेकिन कई सुधरने का नाम नहीं लेते हैं। इनमें कई सरकार के ही जिम्‍मेदार अधिकारी भी होते हैं। मंगलवार को ऐसा ही एक वाकया मुरादाबाद के सदर तहसील परिसर में हुआ, जहां एक सप्‍लाई इंस्‍पेक्‍टर बाउंड्री वॉल पर टॉयलेट कर रहे थे और अचानक एसडीएम वहां पहुंच गईं। इसके बाद उन्‍होंने सप्‍लाई इंस्‍पेक्‍टर को सजा भी दी। इस घटना की पूरे जनपद में दिनभर में चर्चा होती रही।

देखें वीडियो:मंदिर के पास शराब का ठेका खोलने के विरोध में हंगामा

भड़कीं एसडीएम

मंगलवार को सदर तहसील परिसर में एक सप्लाई इंस्पेक्टर की करतूत देखकर एसडीएम भड़क गई। उन्होंने उनको जमकर खरी-खोटी सुनाने के बाद 200 रुपये का जर्मुाना लगवा दिया। सप्लाई इंस्पेक्टर से जुर्माने की रकम लेकर सरकारी खजाने में जमा करवाई गई।

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा Live Update: शाहबेरी में ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो, दो घंटे देरी से पहुंचा बचाव दल

तहसील दिवस पर आई थीं आईएएस

मंगलवार को तहसील दिवस का दिन था। इस कारण सदर तहसील में आईएएस एसडीएम सदर अस्मिता लाल और पुलिस अधिकारी पहुंचे। वहां उन्‍होंने शिकायत लेकर आए लोगों की समस्‍याएं सुनीं और उनके निस्‍तारण के आदेश दिए। शिकायतें सुनने के बाद एसडीएम अस्मिता लाल बाहर आकर गाड़ी की तरफ जा रही थीं। वहां तहसील परिसर की बाउंड्री के पास जिला पूर्ति कार्यालय में तैनात सप्‍लाई इंस्‍पेक्‍टर खुले में टाॅलेट करते दिख। इस पर एसडीएम का पारा चढ़ गया।

यह भी पढ़ें:LIVE UPDATE: ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में दो इमारते ढहीं, अब तक तीन शव बरामद

200 रुपये का लगा जुर्माना

इसके बाद एसडीएम ने सप्‍लाई इंस्‍पेक्‍टर को बुलाने के लिए कए कर्मी को भेजा। फॉलोअर ने सप्‍लाई इंस्‍पेक्‍टर विजय कुमार को एसडीएम का संदेश दिया। विजय कुमार को एसडीएम ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। फिर उनका 200 रुपये का चालान काट दिया गया। वहीं, इस दौरान सप्लाई इंस्पेक्टर विजय कुमार इस मामले में अपनी सफाई देते रहे।

देखें वीडियो: Greater Noida building collapse: पहली प्राथमिकता घायलों और जीवित बचे लोगों को बचाने की है-महेश शर्मा

आईएसओ ने दिया था प्रमाणपत्र

आपको बता दें क‍ि सदर तहसील को आईएसओ द्वारा प्रमाणपत्र मिला हुआ है। इसके बावजूद वहां सरकारी अधिकारी का यह कृत्‍य उनकी सफाई की गंभीरता को दिखाता है। 200 रुपये का अर्थदंड जमा करने के बाद एसडीएम ने विजय कुमार को भविष्य में ऐसा न करने की नसीहत दी। नायब तहसीलदार सदर आदित्य विशाल ने बताया कि सप्‍लाई इंस्‍पेक्‍टर विजय से 200 रुपये का अर्थदंड जमा कराया गयरा है। इस तरह से कर्मचारियों को भी संदेश दिया जाएगा कि वह खुद भी सम्मानजनक आचरण पेश करें।

Story Loader