
Moradabad: आवारा कुत्तों-बंदरों का आतंक, मासूम सहित 12 को काट कर किया घायल
Moradabad: शनिवार को नगर के वार्ड नंबर 10 निवासी महेंद्र सिंह, फरीदनगर निवासी अमित सैनी, बुद्ध नगर निवासी चिंकी, राईभूड़ निवासी चंचल कुमार, उस्मानपुर निवासी महेश कुमार, मलकपुर निवासी रब्बानी, नन्नू वाला निवासी राम सिंह, असलातपुर टांडा निवासी टुक्की, वीरपुर निवासी अबूजर को आवारा कुत्तों ने काट कर घायल कर दिया। इसी के साथ क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर दोस्त निवासी कुसुम शर्मा, दुल्हापुर निवासी हेमलता को बंदर ने काट कर घायल कर दिया। क्षेत्र के गांव लालपुर घोषी निवासी साजिद को बिल्ली ने काट कर घायल कर दिया। घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां पर उन्हें एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाय गया है।
ठाकुरद्वारा नगर व देहात क्षेत्र में कुत्तों-बंदरों के काटने का सिलसिला तो लगातार जारी है, मगर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन को कुत्तों-बंदरों के आतंक के बारे में बताया गया है, फिर भी प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
Published on:
27 Aug 2023 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
