18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले जाएंगे जेल, SSP ने दी चेतावनी, ड्रोन से निगरानी

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में होली के त्योहार पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को सीधे जेल भेजेगी। SSP ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। होली पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Moradabad those who drink alcohol create ruckus on Holi will go to jail

होली पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले जाएंगे जेल

Moradabad News Hindi: होली में हुड़दंग मचाने वालों से इस बार पुलिस सख्ती से निपटेगी। आज रंगों और उल्लास का पर्व होली है, लेकिन इस बार जिले में हुड़दंगियों और नियम तोड़ने वालों के लिए यातायात पुलिस ने सख्त चेतावनी जारी की है। यातायात पुलिस ने होली के दिन सड़कों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों, स्टंटबाजी करने वालों और हुड़दंग मचाने वालों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की होगी जांच

जिले के हर चौक-चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच होगी। अगर किसी के खिलाफ शराब की पुष्टि हुई तो तत्काल कार्रवाई का चाबुक चलेगा। इसके अलावा, पुलिसकर्मी बॉडी वार्न कैमरों से लैस होंगे, ताकि हर गतिविधि की रिकॉर्डिंग हो सके और पारदर्शिता बनी रहे।

लोग सड़कों पर भूल जाते हैं अनुशासन

होली का उत्साह अपने चरम पर होता है, लेकिन इस उत्साह में कई बार लोग सड़कों पर अनुशासन भूल जाते हैं। तेज रफ्तार से बाइक चलाना, खतरनाक स्टंट करना और शराब के नशे में उत्पात मचाना आम बात हो जाती है। लेकिन इस बार यातायात पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को न सिर्फ भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है, बल्कि जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग