22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद में दशहरा के दौरान ऐसा रहेगा ट्रैफिक प्लान

किसी भी जगह ज्यादा भीड़ होने से रोकने की कोशिश

2 min read
Google source verification
moradabad

मुरादाबाद। शनिवार को दशहरा के मौके पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के खासा बंदोबस्त किए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से पूरे शहर को अलग-अलग जोन व सेक्टर में बांटा गया है। इसको सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है जो इस प्रकार रहेगी-

नगरक्षेत्र में यातायात व्यवस्था

1- लाजपतनगर मोड़ से कोई भी भारी मालवाहक वाहन, सी0एन0जी0, ई0रिक्शा आदि को लाजपतनगर की ओर नहीं जाने दिया जायेगा।
2- ईदगाह तिराहा से लाजपतनगर की ओर किसी प्रकार के वाहन, भारी मालवाहक वाहन, सी0एन0जी0, ई0रिक्शा आदि को जाने नहीं दिया जायेगा।
3- पारकर मोड़ से सभी प्रकार के वाहनों को पारकर कालेज की ओर डायवर्ट किया जायेगा तथा कपूर कम्पनी की ओर नहीं जाने दिया जायेगा।
4- कपूर कम्पनी तिराहा से पुल के ऊपर कोई भी दोपहिया वाहन नहीं जाने दिया जायेगा केवल पैदल जाने वाले व्यक्ति ही उक्त पुल पर शहर की ओर से रामलीला ग्राउण्ड (मेले) की तरफ जा सकते है।
5- प्रकाश नगर चौराहा से किसी भी प्रकार का कोई भी वाहन जैसे सी0एन0जी0, ई0रिक्शा, कार आदि को रामलीला ग्राउण्ड की ओर नहीं जाने दिया जायेगा।
6- मण्डी समिति के सामने से किसी भी प्रकार का कोई भी वाहन जैसे सी0एन0जी0, ई0रिक्शा, कार आदि को रामलीला ग्राउण्ड की ओर नहीं जाने दिया जायेगा।
7- चौ0चरण सिंह चौक से किसी भी प्रकार का भारी मालवाहक वाहन मण्डी समिति की ओर नहीं जाने दिया जायेगा।

फेसबुक पर बहन की फोटो के साथ युवक को देखा तो रच दी खतरनाक साजिश

एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने इसके अलावा बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो इस डायवर्जन में बदलाव भी किया जा सकता है।उन्होंने शहरवासियों से सहयोग की अपील भी की है।उन्होंने कहा है जहां जहां रावण दहन हो वहां वाहन लेकर न जाएं।

अपने मुल्क वापस नहीं जाना चाहते ये 11 पाकिस्तानी, अदनान की तरह मांग रहे भारत की नागरिकता

पिछले साल ख़ुशी के ही दिन मचा था मातम

इसके अलावा शुक्रवार को खुद डीएम राकेश कुमार सिंह और एसएसपी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने भी रामलीला और रावण दहन की व्यवस्था को परखा। सुरक्षा के लिहाज से पूरे शहर को अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया है और थाना प्रभारी व सीओ इन्ही मजिस्ट्रेट के निर्देशों का पालन करेंगे। पुतले के आस-पास भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी क्योंकि पिछली बार लाइन पार रामलीला में जलता हुआ रावण एक युवक के ऊपर गिर पड़ा था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। इसीलिए इस बार ड्यूटी पास भी जारी हो रहे हैं ताकि निर्धारित लोग ही पहुंचे और अनावश्यक भीड़ न जुटे।