
मुरादाबाद। जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाले एक सिपाही (UP Police Constable) की बेटी ने पति से नाता तोड़कर प्रेमी का हाथ थाम लिया है। उसका पति उसे चार लाख रुपये भी देगा। इसके अलावा उसका पति बेटी के नाम से 50 हजार रुपये की एफडी (FD) कराएगा।
रामपुर में तैनात है सिपाही
मुरादाबाद (Moradabad) निवासी एक सिपाही रामपुर (Rampur) में तैनात हैं। सिपाही की बेटी ने मुरादाबाद एसएसपी को शिकायत दी थी। इसमें उन्होंने ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। शिकायत के अनुसार, उसकी शादी 15 फरवरी 2016 को थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव में रहने वाले युवक से हुई थी। वह स्टाफ नर्स का काम करता है। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले उसको दहेज के लिए परेशान करने लगे। मेडिकल स्टोर के लिए उससे आठ लाख रुपये मांगे गए। उसके एक बेटी भी है।
दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप
विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसको अगस्त 2018 में पीट कर घर से निकाल दिया गया था। एसएएसपी (SSP) ऑफिस से यह मामला नारी उत्थान केंद्र भेज दिया गया। रविवार को दोनों पक्षों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। काउंसिलिंग के दौरान युवती ने पति के साथ रहने को मना कर दिया। वह अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। उसके पति ने भी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि बीमारी में उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी। जब वह आई तो उसके मोबाइल में युवती के करीबी दोस्त के कुछ फोटो मिले। उसने पत्नी को ग्वालियर में पढ़ाई करने के लिए भेजा था।
शादी समय टूटेगी FD
उसने आरोप लगाया कि वहां दोनों कई दिन एक-साथ रुके भी। नारी उत्थान केंद्र की प्रभारी संध्या रावत का कहना है कि पति और पत्नी ने अलग-अलग रहने का निर्णय लिया है। समझौते तहत पति को कार की रकम चार लाख रुपये और दहेज में दिया गया सामान पत्नी को देना होगा। साथ ही बेटी के नाम पर 50 हजार रुपये की एफडी करानी होगी। यह एफडी शादी के समय ही टूटेगी।
Updated on:
03 Feb 2020 03:30 pm
Published on:
03 Feb 2020 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
