
मुरादाबाद: दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में भी मौसम से राहत नहीं मिलती नजर नहीं आ रही। मंगलवार को दिन में भले ही धूप खिली रही, लेकिन शाम होते ही तेज ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया। जिस कारण रात का पारा 6 डिग्री तक पहुंच गया, गलन और शीत लहर का आलम ये था कि शाम होते-होते सड़कों और बाजारों से लोग गायब होने लगे। वहीँ बुधवार सुबह से भी बादल और ठंडी हवाओं से कड़ाके की ठंड बनी हुई है। उधर मौसम जानकारों के मुताबिक अभी अगले दो तीन दिन और राहत नहीं मिलेगी।
नहीं मिलेगी राहत
स्थानीय मौसम अधिकारी निसार अहमद ने बताया कि इस महीने के अंत तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी, मंगलवार को दिन में अधिकतम तापमान जरुर 17 तक पहुंचा था, लेकिन शाम को सर्द हवाओं से गिरकर 6 तक पहुंच गया। दिन में धूप खिल सकती है, लेकिन ठंडी हवाएं बनी रहेंगी।
ऐसा रहा पारा
यहां बता दें कि सोमवार को अधिकतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। जबकि मंगलवार को दिन भर सूर्य देव चमके तो पारा पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी के साथ 17.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। दिन में पार्कों में बैठकर गुनगुनी धूप का आनंद उठाया। बुधवार को भी अधिकतम 17 और निम्नतम 6 तक जाने का अनुमान है।
Published on:
25 Dec 2019 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
