18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad: महिलाओं ने ई-रिक्शा चालक को चप्पलों से पीटा, आहत होकर युवक ने उठाया यह कदम

Moradabad News: मुरादाबाद में महिलाओं की पिटाई से आहत एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। बीती रात दोस्त की मां, भाभी और बहनों ने सरेआम चप्पलों से युवक की पिटाई कर की थी। इस घटना के बाद से युवक बेइज्जती महसूस कर रहा था। उसने घर जाकर फंदा लगाया और पंखे पर लटक कर जान दे दी।

2 min read
Google source verification
news1-image_6.jpg

Moradabad: दरअसल पूरा मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में लाइनपार सूर्य नगर में ढक्के की पुलिया के पास का है। यहां रहने वाले विकास राघव ने बताया कि उनका भाई विशाल राघव (18 साल) ई रिक्शा चलाता था। सोमवार को सुबह करीब 9 बजे परिजनों ने देखा तो उसका शव घर में फंदे के जरिए पंखे पर लटका हुआ था। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं, परिजनों को कहना है कि वो मामले को लेकर तहरीर देंगे।

विकास ने बताया कि उनका भाई विशाल ई रिक्शा में मेमोरी कार्ड के जरिए गाने सुनता था। करीब दो-ढाई महीना पहले विशाल के दोस्त शिवम ने उससे गाने सुनने के लिए मेमोरी कार्ड ले लिया था। लेकिन बार-बार मांगने पर भी वो चिप लौटा नहीं रहा था। इसके अलावा विशाल से उसने 250 रुपए भी लिए थे। जिन्हें वो वापस नहीं कर रहा था। शिवम सूर्य नगर में ही रहता है।

विकास ने बताया कि रविवार रात को करीब 11 बजे विशाल को उसका दोस्त शिवम मिला था। उसने शिवम से मेमोरी कार्ड और रुपए वापस मांगे थे। इसी मेमोरी कार्ड में विशाल के भाई की शादी की वीडियो भी थीं। इसलिए वो मेमोरी कार्ड को वापस लेने पर जोर दे रहा था। लेकिन शिवम ने उसे चिप लौटाने के बजाए विशाल से मारपीट शुरू कर दी। शिवम और उसके साथियों ने विशाल को बेरहमी से पीटा। जब विशाल का भाई आकाश थोड़ी देर बाद वहां पहुंचा तो विशाल उसे सड़क पर रोता हुआ मिला।

विकास का कहना है कि उनके छोटे भाई आकाश ने विशाल को समझा दिया था कि वो रोए न और जाकर ई रिक्शा चार्जिंग पर लगा आए। भाई के समझाने पर विशाल ई रिक्शा लेकर उसे चार्जिंग पर लगाने चला गया था। चार्जिंग स्टेशन के पास में ही शिवम का घर है। शिवम ने जब विशाल को देखा तो वो फिर से अपनी मां, भाभी और बहनों के साथ उससे मारपीट करने लगा। विशाल के परिजनों का आरोप है कि शिवम के परिवार की महिलाओं ने विशाल को सरेआम चौराहे पर चप्पलों से पीटा। जिससे वो बुरी तरह अपमानित महसूस कर रहा था।

विशाल के पिता सुभाष का कहना है कि उनका बेटा रात में 11 बजे के बाद घर आया था। जब वो आया तो बुरी तरह रो रहा था। उसने कहा था कि उसे शिवम की मां, भाभी और बहनों सरेआम चप्पलों से पीटा है। पिता ने उसे चुप कराने की कोशिश की। उससे खाना खाने को भी कहा। लेकिन वो बिना खाना खाए अपने कमरे में चला गया।

इससे पहले उसने अपने पिता से कहा कि वो थाने जाकर उन महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट लिखाएगा। परिजनों ने समझा कि विशाल सो गया है। लेकिन वो अपने कमरे में गया और पंखे से लटककर जान दे दी। सुबह करीब 9 बजे तक भी जब विशाल बाहर नहीं आया तो परिजन उसे देखने कमरे में गए। अंदर जाकर देखा तो पंखे पर उसका शव लटका मिला।