
women beaten
मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर पंचमुखी मंदिर के पास पति से झगड़कर पत्नी ने दरवाजा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जयंतीपुर स्थित पंचमुखी मंदिर के पास विनोद कुमार रहते हैं। विनोद बुध बाजार में टेलर की दुकान में कपड़े सिलने के कारीगर हैं। विनोद की शादी आठ साल पहले सोनिया से हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं।
सोमवार देर शाम विनोद काम से वापस आया था। किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद कुछ इस कदर बढ़ा कि विनोद ने सोनिया की पिटाई कर दी। इससे परेशान होकर सोनिया ने कमरा अंदर से बंद कर लिया। सोनिया ने पंखे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
सोनिया की चीख सुनकर जब तक विनोद अंदर पहुंचकर दरवाजा तोड़ता, सोनिया की मौत हो चुकी थी। बदहवास विनोद ने फंदा काटकर शव नीचे उतारा। विनोद की चीख सुन आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची मझोला पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
