10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो बेटों संग मिलकर मां ने ही बेटी के साथ जब किया ये काम, तो मच गया कोहराम

पुलिस ने तीनों मां-बेटों को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
police

दो बेटों संग मिलकर मां ने ही बेटी के साथ जब किया ये काम, तो मच गया कोहराम

रामपुर. जिन हाथों से दो सगे भाइयों और उनकी माँ को अपनी बेटी के हाथ पीले करके उसकी डोली विदा करनी थी। उन्हीं हाथों ने उसकी अर्थी निकालकर आग के हवाले कर दिया। रामपुर में इज्जत के लिए एक माँ और उसके दो बेटों ने साथ मिलकर अपनी बहन को पहले मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जलाया। बाद में उसे मृत अवस्था में चारपाई पर डालकर जंगल ले गए। जहां उसकी चिता को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी इलाके में आग की तरह फैल गई. इसी दौरान किसी पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन करने के बाद मामले में गम्भीरता दिखाते हुए तीनों मां और बेटों को गिरफ्तार कर घटना स्थल से शव के अवशेष भी बरामद कर पुलिस ने पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां जज ने तीनों को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि रिश्ते के देवर से युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर युवती की मां और भआई उसे कई बार समझा चुके थे, लेकिन मुहब्बत में अंधी हुई लड़की ने न तो अपनी मां की बात मानी और नहीं अपने सगे भाइयों की। इससे नाराज होकर कथित इज्जत की खातिर तीनों ने मिलकर प्लान बनाया और उसे अपने घर मे पहले आग लगाई। बाद में गला घोंट कर मार डाला। सबूत मिटाने के लिए उसके शव को भी जला दिया ।

यह भी पढ़ें- कैराना उपचुनाव पुनर्मतदानः दोपहर 3:00 बजे तक 47.60 प्रतिशत मतदान

यह भी पढ़ें- यूपी में मुस्लिम पशु व्यापारी की पुलिस के सामने हिन्दूवादी संगठन के उपद्रवियों ने बेरहमी से की पिटाई

घटना थाना टांडा इलाके के सेंटा खेड़ा गांव की है। जहां पर यह सनसनी खेज वारदात घटी है। घटना के वक़्त भी किसी गांव के सख्स ने न तो 100 नंबर को बताया और न ही शव को जलाने की खबर पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के मुखबिरों ने जो पुलिस को सूचना दी है। उसी आधार पर एसपी विपिन ताडा गंभीर हुए और उन्होंने सीओ से मामले की जांच करवाई तो पता चला कि यह सही है कि यहां पर इज्जत के लिए एक मां ने अपने दो सगे बेटों के साथ मिलकर अपनी बेटी की हत्त्या कर शव को जला दिया। इस पूरे मामले में एसपी का कहना है घटना को लेकर जांच अब भी जारी है और जो भी लोग आरोपी पाए जाएंगे, उनकी गिरफ्तारी की जाएगी । फिलहाल तीनों मां-बेटों ने अपना जुर्म कबूल लिया है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग