
मुरादाबाद में टैक्स बकाया पर नगर निगम की सख्ती
Municipal Corporation sealed five firms Moradabad: मुरादाबाद नगर निगम की टीम मार्च के शेष दिनों में गृहकर और जलकर वसूली का लक्ष्य पूरा करने के लिए सख्त रुख अपना रही है। बकाया जमा न करने वालों के प्रतिष्ठान सील कर कुर्की नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं। शनिवार को टैक्स बकाए में पांच फर्मों को सील कर दिया गया।
आपको बता दें कि कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में शनिवार सुबह से ही वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई। जोन-1 दिल्ली रोड पर निगम की टीम ने सुबह 6:00 बजे से अभियान चलाया और पांच फर्मों को सील कर दिया। इस दौरान क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक केशव बिश्नोई, दीपक तथा पुष्पेंद्र कुमार मौर्य के साथ परिवर्तन दल की टीम भी मौजूद रही।
नगर निगम की टीम ने विभिन्न इलाकों में टैक्स बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रतिष्ठानों को सील किया। टीम ने करुला में मुमताज हुसैन, पंडित नगला में जैकी ब्रदर्स, कांठ रोड पर मोची शोरूम, खुशहालपुर रोड पर स्थित एलजी शोरूम और दिल्ली रोड पर स्थित गणेश मार्बल के खिलाफ कारवाई की। नगर निगम की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जिससे बकाया कर वसूली में तेजी लाई जा सके।
Published on:
23 Mar 2025 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
