
Moradabad Crime: महिला कॉन्स्टेबल की हत्या।
Moradabad Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर के जंगल में रामगंगा नदी किनारे मिला महिला का सिर कटा शव रामपुर में तैनात सिपाही रिंकी का था। वह एक सप्ताह से लापता थी। रामपुर के सिविल लाइंस थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज थी। इस मामले में रामपुर पुलिस महिला सिपाही के पति सोनू से पूछताछ कर रही है। सोनू भी रामपुर में ही तैनात है।
थाना कटघर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर गांव देवापुर के जंगल में रामगंगा नदी किनारे महिला का सिर कटा शव मिला था। सूचना मिलने पर सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह और एसएचओ कटघर संजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर फोरेंसिक टीम से जांच पड़ताल कराई थी। पुलिस ने शव मिलने वाले स्थान के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया तो घटनास्थल से करीब 25 मीटर दूर महिला का सिर मिला था।
शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि महिला की गला काटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने पहचान के लिए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया था। इसी दौरान रामपुर के सिविल लाइंस थाने की पुलिस अलर्ट हो गई। रामपुर सिविल लाइन पुलिस ने देखा कि उनके क्षेत्र से रिंकी नाम की एक महिला सिपाही गायब चल रही है। पुलिस टीम रिंकी के पति सोनू और परिवार के लोगों को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गई। जहां पति ने शव देखकर शिनाख्त करने से इनकार कर दिया।
बाद में पुलिस रिंकी के मायके वालों को बुलाकर दिखाया तो उन्होंने शव की शिनाख्त रिंकी के रूप में कर ली। जिसके बाद रामपुर सिविल लाइंस पुलिस उनके सिपाही पति सोनू को हिरासत में ले ली। उससे पूछताछ की जा रही है।
Published on:
19 Oct 2024 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
