
एशिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी के निदेशक के खिलाफ इस नबाब ने खोला मोर्चा, राज्यपाल से शिकायत में लगाए संगीन आरोप
रामपुर: एशिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी में शुमार शहर की रजा लाइब्रेरी की साख को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है। जी हां रजा लाइब्रेरी की स्थापना करने वाले नवाब परिवार ने लाइब्रेरी के निदेशक हसन अब्बास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व मंत्री व रजा लाइब्रेरी बोर्ड के सदस्य रहे नवाब काजिम अली खां उर्फ़ नवेद मियां ने राज्यपाल को लिखे पत्र में गंभीर आरोप लगाये हैं।
राज्यपाल हैं अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक रामपुर रजा लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष हैं। पूर्व मंत्री व रजा लाइब्रेरी बोर्ड के सदस्य रहे नवाब काजिम अली खां उर्फ़ नवेद मियां ने रविवार को राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा है कि मेरे पूर्वजों द्वारा स्थापित विश्व धरोहर रजा लाइब्रेरी को निदेशक द्वारा तबाह व बर्बाद किया जा रहा है।
निदेशक पर हैं आरोप
उन्होंने कहा है कि निदेशक के काले कारनामों की सूची शीघ्र भेजेंगे। नवाब काजिम अली खां ने अपने पत्र में कहा है कि अपने कर्तव्यों के निर्वहन के मामले में इतना घटिया डायरेक्टर इससे पहले कभी नहीं आया। इसने हर प्रकार के भ्रष्टाचार की इंतेहा कर दी है। इसका बेटा लाइब्रेरी में डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठकर सौदेबाजी करता है और यह रंग महल में अपनी रंगीन जिंदगी व्यतीत कर रहा है। उन्होंने संदेह जताया है कि यह दोनों मिलकर लाइब्रेरी को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं। बाप-बेटे का काम इतना ही बचा है कि लाइब्रेरी में अपना निजी हित साधते रहें। इनका चाल-चरित्र लाइब्रेरी के लिए बदनामी का सबब बन सकता है।
ये की है मांग
नवाब काजिम अली खां ने राज्यपाल से मांग की है कि लाइब्रेरी में संचालित गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें ताकि लाइब्रेरी की साख कायम रहे।
Published on:
16 Dec 2018 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
