
saharanpur
मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नवविवाहिता की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी को फांसी लगाकर मौत के घाट उतारा गया है,जबकि अधिकारियों का कहना है कि महिला ने खुद ही फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
थाना मझोला क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी की रहने वाली मोनिका की शादी लगभग 6 महीने पहले बैंक कॉलोनी निवासी संजय से हुई थी। मंगलवार को नवविवाहिता मोनिका का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर मायके वाले मौके पर पहुंच और हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में मझोला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वालों का आरोप है कि पति संजय काफी समय से बाइक व सोने की चेन की मांग कर रहा था। मांग पूरी न होने पर संजय आए दिन मोनिका के साथ मारपीट भी करता था। इसीलिए संजय ने अपने घर वालों के कहने पर मोनिका को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच करना शुरू कर दी है।
Published on:
03 Sept 2019 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
