मुरादाबाद। पुलिस ने ईमेल आईडी हैक कर कारोबारियों को ठगने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने दिल्ली में रह रहे एक नाइजीरियन युवक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुरादाबाद पुलिस को लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी की पीतल कारोबारियों और निर्यातकों की ईमेल आईडी हैक कर साइबर ठग विदेशी बायर्स से अपने बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करवा रहे हैं।
नाइजीरिया में बॉस को देता था ईमेल आईडी
साइबर सैल की मदद से पुलिस ने दिल्ली में रह रहे जॉन नाम के नाइजीरिया के युवक को गिरफ्तार किया है। जॉन नाइजीरिया में बैठे गिरोह के सरगना को कारोबारियों की ईमेल आईडी की जानकारी देता था। जॉन को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बरेली और उत्तराखण्ड में फैले अपने लोकल साथियों के नाम पुलिस को बताए। जिसके बाद पुलिस ने जॉन के चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अब तक मिले 18 फर्जी बैंक अकाउंट
कटघर थाना पुलिस की पूछताछ में गिरोह द्वारा दर्जनों कारोबारियों से ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने अब तक आरोपियों के पास से 18 फर्जी बैंक अकाउंट की जानकारी जुटाई है जिनके जरिए करोड़ो रुपए इन बैंक खातों में ट्रांसफर करवाकर निकाले गए थे। जॉन नाम का युवक स्थानीय लोगों के नाम से बैंक खाते खुलवाकर एटीएम कार्ड अपने पास रखता था और जब भी ईमेल आईडी हैक कर बायर से रकम इन खातों में मंगाता तो एटीएम के जरिए मिनटों में रकम निकाल लेता था। पुलिस गिरोह द्वारा शिकार बनाए गए लोगों की भी पहचान में जुटी है।