13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फूल तोड़ने पर दबंगों ने 9 साल के मासूम को पहुंचाया अस्पताल

एक फूल तोड़ने पर दबंगों ने 9 साल को इतनी बुरी तरह से पटका कि उसकी कमर ही टूट गयी।

2 min read
Google source verification
moradabad

अमरोहा: जनपद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें महज एक फूल तोड़ने पर दबंगों ने 9 साल को इतनी बुरी तरह से पटका कि उसकी कमर ही टूट गयी। नाजुक हालत में उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। परिजनों ने दबंगों के खिलाफ शिकायत की है। जिस पर एसपी अमरोरा सुधीर कुमार सिंह ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है। उनके मुताबिक जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। लेकिन महज फूल तोड़ने की इतनी बड़ी सजा से हर कोई हैरान है।

लेडी सिंघम ने भरी हुंकार- अंबेडकर जयंती पर किसी ने बवाल किया तो...

CWG 2018: यूपी के लड़के ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता मेडल, देखें वीडियो

जनपद के मलेशिया गांव का रहने वाला मासूम कक्षा तीन का छात्र सौरभ घर से पेट्रोल पंप को निकला था। किसे पता था कि रास्ते मे फूल के बगीचे से एक फूल तोड़ना इतना भारी पड़ जायेगा कि सांसे भी उधारी पर लेनी होंगी । छात्र सौरभ ने बगीचे से फूल क्या तोड़ा बगीचे मालिक सुमित अग्रवाल ने लाठी डंडों से बच्चे को जमकर पीटा और अधमरा कर दिया। मौके पर जमा हुई भीड़ ने छात्र किसी तरह को बचाया और सरकारी अस्पताल भेज दिया। जहां से हालत नाजुक होने की वजह से मेरठ मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

प्रेमी ने मांगी ऑडी तो प्रेमिका पहुंच गयी प्रेमी के घर, फिर जो हुआ ...

कैराना फतह के लिए भाजपा ने इस महिला सांसद को मैदान में उतारा, हो सकता है बड़ा फेरबदल

छात्र को महज इस फूल तोड़ने की बात पर इस तरह से पीटने पर हर कोई गलत बता रहा है। क्यूंकि फूल तोडना कोई इतना बड़ा अपराध नहीं है,जिस पर दबंगों ने इस तरह पीट दिया कि उसकी जान पर ही बन आएगी। लेकिन खुलकर कोई भी दबंगों के सामने नहीं आ रहा।

परिजनों के मुताबिक पुलिस को शिकायत के बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई। जबकि दबंग अब परिवार को ही धमका रहे हैं। पीड़ित परिवार का बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर बुरा हाल है। उनके मुताबिक अभी तक पुलिस से जैसी मदद मिलनी चाहिए थी नहीं मिली। उधर इस मामले में एसपी सुधीर कुमार ने बताया की बच्चे के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।