13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी नौकरी का झांसा देने वाले गिरोह का भंडाफोड़,नौ गिरफ्तार

फर्जी डीएल व नियुक्ति पत्रा बनाकर 108 एम्बूलेंस में चालक के पद पर नौकरी लगवाने के लिए लड़को को भर्ती कराने के नाम पर उनसे पैंसा एंेठते है

2 min read
Google source verification
moradabad

मुरादाबाद: जीवीके कम्पनी में 108 एम्बूलेंस में नौकरी लगवाने और फर्जी डीएल बनवाने वाले नौ आरोपियों को मझोला पुलिस ने गिरफ्रतार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके पास से 32 नकली डीएल, एक लाख की नकदी और दो गाड़ी सहित फर्जी दस्तावेज बरामद किए है।

पेरेंट्स ने स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, देखें वीडियो

तेंदुए के आतंक से परेशान है इस जिले के लोग,वन विभाग नहीं ले रहा सुध

एसपी सिटी अंकित मित्तल ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मझोला पुलिस ने फतेहपुर जनपद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्रा के शकुन नगर निवासी प्रशांत कुमार पुत्रा श्रीकृष्ण जो हाल में दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रहता है। वहीं संभल जनपद के चौध्री सराय निवासी अब्दुल रउफपफ पुत्रा अब्दुल मजीद, गोरखपुर के बखीरा थाना क्षेत्रा के गांव दोघटा निवासी विनोद यादव पुत्रा परशुराम, कानपुर जनपद के घाटमपुर थाना क्षेत्रा के गांव स्योडारी निवासी पुष्पेन्द्र पुत्रा भोजीलाल, लखनउफ जनपद के नगराम थाना क्षेत्रा के जमालपुर निवासी जागेश्वर यादव पुत्रा विशम्बर यादव, लखनउफ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्रा के गढ़ीपीर निवासी रविन्द्र कुमार सिंह पुत्रा बलराम सिंह चौहान, लखनउफ के बंध्रा थाना क्षेत्रा के गांव दशल नगर बरकोता निवासी सोने लाल पुत्रा पुत्ती लाल, संजू कुमार पुत्रा रामराज यादव, संभल जनपद के ध्नौरी थाना क्षेत्रा के गांव सहायपुर भूड़ निवासी अवनीश कुमार पुत्रा शिशुपाल को मझोला ने दिल्ली रोड कुंदन पेट्रोल पम्प के पास से दिल्ली नम्बर की जियालो गाड़ी और इनडीगो गाड़ी से गिरफ्रतार किया है।

गिरफ्तारी के डर से बसपा ने बदला आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम का स्थल

पहले पड़ोसियों के घरों की बाहर से कुंडी लगा दी फिर इस घर में जाे किया, बेहद...

पुलिस ने उनके पास से 32 नकली डीएल, 36 नियुक्ति पत्रा, पांच बारकोड, 14 मोबाइल और एक लाख पांच हजार एक सौ पचास रूपए की नकदी बरामद की है। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए उक्त आरोपी फर्जी डीएल व नियुक्ति पत्रा बनाकर 108 एम्बूलेंस में चालक के पद पर नौकरी लगवाने के लिए लड़को को भर्ती कराने के नाम पर उनसे पैंसा एंेठते है। पकड़े गए उक्त आरोपियों में तीन आरोपी रविन्द्र कुमार, सोने लाल और संजू कुमार जीवीके कम्पनी में ईएमटी के पद पर काम करते है।

उक्त आरोपियों को संभल जनपद के बहजोई थाना क्षेत्रा के गांव बहरौली वीरेश कुमार पुत्रा अतर सिंह व पुष्पेन्द्र पुत्रा वीरपाल की शिकायत पर मझोला पुलिस ने उक्त आरोपियों को पकड़कर एक बड़ा खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपी शिकायतकर्ताओं से नौकरी के नाम पर 66 हजार रूपए ऐंठ चुके है।