
मुरादाबाद का कुख्यात बदमाश फहीम एटीएम पाकबड़ा थाना क्षेत्र से उस समय बिजनौर पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया, जब उसे पेशी पर कचहरी लाया गया था। मुरादाबाद कचहरी में पेशी के दौरान फहीम पुलिसकर्मियों को एक कमरे बंद करके फरार हो गया। फहीम के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद पाकबड़ा पुलिस ने बिजनौर एसओजी टीम के साथ फहीम को देर रात तक कई ठिकानों पर तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। इसके बाद पाकबड़ा थाना प्रभारी रंजन शर्मा की तहरीर पर दोनों सिपाहियों और फहीम के खिलाफ पाकबड़ा थाने में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने देर रात ही दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी शलभ माथुर के आदेश पर दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। बता दें कि बिजनौर पुलिस हिरासत से भागा फहीम एटीएम मुुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र में ऊमरी कलां गांव का निवासी है। उस पर हत्या, लूट और डकैती के दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। बिजनौर पुलिस के दो सिपाही गुरुवार को उसे हत्या के एक मामले में पेशी पर मुरादाबाद कचहरी लेकर पहुंचे थे, लेकिन किसी कारण से पेशी नहीं हो सकी। इसके बाद फहीम ने सिपाही दिनेश और राहुल को प्रलोभन देकर बीमार पत्नी आयशा से मिलाने की बात कही।
सिपाहियों को कमरे में बंद कर पत्नी से फरार हुआ फहीम
सिपाही फहीम के साथ उसके घर पाकबड़ा स्थित हाशमपुर चौराहा पर पहुंचे। फहीम अपनी पत्नी आयशा से बात कर रहा था और सिपाही बाहर कमरे में थे। इसी बीच फहीम दोनों सिपाहियों को कमरे में बंद कर पत्नी आयशा के साथ फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पाकबड़ा पुलिस ने बिजनौर एसओजी टीम के साथ फहीम के कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
पुलिस की 6 टीम लगी तलाश में
फिलहाल पुलिस की टीमें फहीम की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हैं। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने फहीम एटीएम पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। डीआईजी शलभ माथुर का कहना है कि फहीम एटीएम की गिरफ्तारी के लिए मुरादाबाद के साथ बिजनौर पुलिस की 6 टीमों को लगाया गया है। फहीम जल्द नहीं पकड़ा गया तो इनाम राशि बढ़ा दी जाएगी।
Published on:
06 May 2022 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
