27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad : पुलिसकर्मियों को कमरे बंद कर पत्नी संग फरार हुआ कुख्यात फहीम एटीएम, दो सिपाही गिरफ्तार

मुरादाबाद कचहरी में पेशी के लिए बिजनौर जेल से लाया गया कुख्यात बदमाश फहीम एटीएम पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। इस मामले आरोपी सिपाहियों को निलंबित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि फहीम एटीएम की तलाश में पुलिस की छह टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

2 min read
Google source verification
notorious-crook-faheem-atm-escaped-with-wife-from-police-custody.jpg

मुरादाबाद का कुख्यात बदमाश फहीम एटीएम पाकबड़ा थाना क्षेत्र से उस समय बिजनौर पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया, जब उसे पेशी पर कचहरी लाया गया था। मुरादाबाद कचहरी में पेशी के दौरान फहीम पुलिसकर्मियों को एक कमरे बंद करके फरार हो गया। फहीम के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद पाकबड़ा पुलिस ने बिजनौर एसओजी टीम के साथ फहीम को देर रात तक कई ठिकानों पर तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। इसके बाद पाकबड़ा थाना प्रभारी रंजन शर्मा की तहरीर पर दोनों सिपाहियों और फहीम के खिलाफ पाकबड़ा थाने में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने देर रात ही दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी शलभ माथुर के आदेश पर दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। बता दें कि बिजनौर पुलिस हिरासत से भागा फहीम एटीएम मुुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र में ऊमरी कलां गांव का निवासी है। उस पर हत्या, लूट और डकैती के दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। बिजनौर पुलिस के दो सिपाही गुरुवार को उसे हत्या के एक मामले में पेशी पर मुरादाबाद कचहरी लेकर पहुंचे थे, लेकिन किसी कारण से पेशी नहीं हो सकी। इसके बाद फहीम ने सिपाही दिनेश और राहुल को प्रलोभन देकर बीमार पत्नी आयशा से मिलाने की बात कही।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड की कॉपी में छात्र ने लिखा- बहुत हो गया, अब पुष्पा लिखेगा नहीं...

सिपाहियों को कमरे में बंद कर पत्नी से फरार हुआ फहीम

सिपाही फहीम के साथ उसके घर पाकबड़ा स्थित हाशमपुर चौराहा पर पहुंचे। फहीम अपनी पत्नी आयशा से बात कर रहा था और सिपाही बाहर कमरे में थे। इसी बीच फहीम दोनों सिपाहियों को कमरे में बंद कर पत्नी आयशा के साथ फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पाकबड़ा पुलिस ने बिजनौर एसओजी टीम के साथ फहीम के कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ें- घर में प्रवेश करते ही उड़े पति के होश, बाथरूम में इस हाल में मिली पत्नी की निकल गई चीख

पुलिस की 6 टीम लगी तलाश में

फिलहाल पुलिस की टीमें फहीम की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हैं। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने फहीम एटीएम पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। डीआईजी शलभ माथुर का कहना है कि फहीम एटीएम की गिरफ्तारी के लिए मुरादाबाद के साथ बिजनौर पुलिस की 6 टीमों को लगाया गया है। फहीम जल्द नहीं पकड़ा गया तो इनाम राशि बढ़ा दी जाएगी।