25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हज के लिए ऑनलाइन आवेदन का अब सिर्फ एक दिन शेष

सात नवंबर से चल रही है ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरुवार काे अब अंतिम समय बचा है शेष  

2 min read
Google source verification
हज यात्रा

हज यात्रा

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मुरादाबाद. कोरोना संक्रमण के चलते निरस्त हुई हज यात्रा 2020 के बाद अब इन दिनों हज यात्रा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं। सात नवंबर से चल रहे आवेदन प्रक्रिया की समाप्ति में अब मात्र एक दिन ही बचा है। यानी गुरूवार तक आवेदन हो पाएंगे उसके बाद हज के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: 2019 से पहले के वाहनों को हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट की छूट, जानिए नया नियम

आवेदन की अंतिम तिथि दस दिसंबर है। हालांकि सात नवंबर से चल रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में पिछले साल की तुलना में बहुत ही कम आवेदन हुए हैं। कोरोना संक्रमण के बीच हजयात्रा 2021 के लिए सात नवंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू है लेकिन आवेदन प्रक्रिया रफ्तार नहीं पकड़ पाई। प्रदेश में दो दिसंबर तक सिर्फ तीन हजार आवेदन ही हो पाए थे। ये संख्या पिछले साल की तुलना में दस फीसदी है। इसका कारण हजयात्रा के नियम और शर्तों में बदलाव को बताया जा रहा है। इसके अलावा हजयात्रा की अनुमानित फीस भी है जो पिछले साल की तुलना में एक लाख रुपये अधिक है। इसके लिए कोरोना संक्रमण सबसे बड़ी वजह है। हज ट्रेनर हाजी मुख्तार असलम ने बताया कि हजयात्रा 2021 के लिए आवेदकों की संख्या बहुत कम है। दस दिसंबर आवेदन की अंतिम तिथि है।

हज यात्रा 2021 में ये हुए बदलाव
18 से कम और 65 से अधिक आयु यानी बुजुर्ग आजमीनों को हज यात्रा पर सऊदी अरब जाने पर पाबंदी लगा दी। हालांकि बगैर महरम के हज पर जाने वाली महिलाओं के लिए 500 सीटें आरक्षित भी की।

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इस बार हज खर्च 3 लाख 75 हजार से 5 लाख रुपये आने की उम्मीद जताई है

इस बार हजयात्रा पर एक साथ अधिकतम तीन लोग ही जा सकेंगे। पिछले साल तक एक साथ पांच लोग हजयात्रा पर जा सकते थे।

हजयात्रा पर आजमीनों को सिर्फ अजीजिया कैटेरगी की सुविधा मिलेगी जबकि पहले ग्रीन कैटेगरी की सुविधा मिलती थी।

पहली किस्त में अब डेढ़ लाख रुपये जमा करने होंगे, पहले 81,000 रुपये जमा करने पड़ते थे।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग