Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rain: यूपी में एक बार फिर घने कोहरे और बारिश का अलर्ट, पुरवाई से बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठिठुरन

UP Rain Alert: यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है। कोहरा, धूप और ठंड के बीच यूपी के कुछ इलाकों में बारिश को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Once again alert of dense fog and UP rain

UP Rain: यूपी में एक बार फिर घने कोहरे और बारिश का अलर्ट..

UP Rain Today: प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में गुरुवार से मौसम में बदलाव की आहट है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से गुरुवार को प्रदेश के 20 जिलों अमरोहा, संभल, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, अलीगढ़ आदि में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के संकेत दिए हैं। गुरुवार से इन इलाकों में पछुआ हवा का रुख बदलकर पूर्वा हो जाएगा। वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है।

यूपी में बढ़ेगी ठिठुरन

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 2 दिन के बाद 24 जनवरी से तापमान गिरना शुरू होगा। जिसके कारण अभी ठंड और बढ़ सकती है। फिलहाल प्रदेश में 28 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन इस दौरान घना कोहरा का सिलसिला जारी रहने वाला है।

तेज धूप की वजह से तापमान में बढ़ोतरी

प्रदेश के 20 जिलों में घना कोहरा छाने की चेतावनी है। बुधवार को यूपी के कुछ जिलों को छोड़कर ज्यादातर इलाकों में अच्छी धूप खिली। तेज धूप की वजह से दिन के तापमान में बढ़ोतरी भी दिखी। वहीं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली। गुरुवार से हवा की रफ्तार घटेगी।