20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad News: ओवैसी बोले- अब तो महिलाओं को लेडी डॉन बताया जा रहा हैं

शायरी अंदाज में बोले ओवैसी जुर्म जब बढ़ जाता हैं, तो मिट जाता हैं, जब खून गिरता हैं, तो जम जाता हैं।  

less than 1 minute read
Google source verification

2024 में अखिलेश नहीं हम हराएंगे मोदी योगी को ओवैसी

municipal elections 2023 निकाय चुनाव के मतदान में महज तीन दिन बाकी हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी हैं। मुरादाबाद के उमरी कला नगर पंचायत में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद के लिए वोट की अपील करने पहुंचे असाउद्दीन ओवैसी ने जनसभा संबोधित की इस दौरान। उन्होंने कहा आपका साथ चाहिएं 2024 में मोदी योगी को हराएंगे अखिलेश यादव के बस्की नहीं हैं। ओवैसी बोले में अखिलेश यादव से पूछता हूं उन्होंने कितने चुनाव हारे

शायद अब 6 साल के बच्चें को भी बताएंगे बच्चा डॉन

हद ये हो गईं की महिलाओं को लेडी डॉन बताया जा रहा हैं अब क्या रह गया। शायद अब 6 साल के बच्चे को डॉन कहेंगे child don ओवैसी ने कहा कुछ तो शर्म करो। पूछिए बीएसपी के नेताओ से सपा के नेताओ से मगर कोई कुछ नहीं बोलेगा।

अतीक अशरफ की मौत के बाद किया सवाल यूपी आओगे क्या

अतीक और अशरफ का बीना नाम लिए ओवैसी ने कहा। प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में दोनो को मारा गया। तो लोगों ने मुझ से सवाल किया आप जाएंगे उत्तर प्रदेश मैने कहा क्यों नहीं जाएंगे। लोगों ने पूछा कब जाओगे। मैंने कहा हमारा फूलों से स्वागत करोगे क्या। ओवैसी ने शायरी अंदाज में कहां। जब जुर्म बढ़ जाता हैं, तो मिट जाता हैं, जब खून गिरता हैं तो जम जाता हैं।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग