31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद में एक घर पर फहराया था पाकिस्तानी झंडा, अब आया सपा सांसद एसटी हसन का चौंकाने वाला बयान

Patrika Exclusive: यूपी के मुरादाबाद जिले में एक घर पर पाकिस्तानी झंडा लगा होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता-पुत्र को जेल भेज दिया। अब इस मामले में सपा सांसद एसटी हसन ने ऐसा कुछ कहा कि..

2 min read
Google source verification
Pakistani flag hoisted on a house Moradabad ST Hasan gave statement

एसटी हसन बोले ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए

Moradabad News: आपको बतादें कि बुधवार को मुरादाबाद जिले के थाना भगतपुर क्षेत्र में एक घर पर पाकिस्तानी झंडा लगा होने का वीडियो वायरल हुआ। देखते ही देखते इलाके में यह चर्चा का विषय बन गया। इस बारे में पुलिस को भी सूचना मिल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने झंडा उतरवाया और रईस (45) और उसके बेटे सलमान (25) को पुलिस ने घर पर पाकिस्तानी झंडा लगाने के आरोप में अरेस्ट कर जेल भेज दिया था। अब इसी मामले में सपा सांसद एसटी हसन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एसटी हसन बोले ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
पत्रिका उत्तर प्रदेश के ग्राउंड रिपोर्टर ने सपा सांसद एसटी हसन से मुरादाबाद के एक घर पर फहराए गए पाकिस्तानी झंडे को लेकर उनकी प्रतिक्रिया जानी और उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त करवाई होनी चाहिए। जाहिर सी बात है हम इंडिया में रहते हैं। इंडिया का ही झंडा फहराना चाहिए। अगर कोई किसी और देश का झंडा फहराता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी ही चाहिए।

यह भी पढ़ें:सरकारी स्कूल की 4 फीमेल टीचर ने स्कूल में लगाए ठुमके, रील वीडियो हुआ वायरल, अब विभाग ने उठाया ये कदम

पुलिस ने दर्ज किया था देशद्रोह का मुकदमा
मुरादाबाद में एक घर पर पाकिस्तान का झंडा फहराए जाने के मामले में पुलिस ने घर के मालिक कपड़ा कारोबारी रईस और उसके बेटे सलमान के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया था। आरोपियों को जेल भेजा जा चूका है।

मामले में SSP हेमराज मीणा ने यह जानकारी दी थी
उन्होंने बताया था कि मामला भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ानपुर अलीगंज का है। कपड़े का काम करने वाले रईस पुत्र रशीद के घर पर पाकिस्तान का झंडा लगाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर नेफा चौकी इंचार्ज कुलदीप कुमार ने मौके पर जाकर देखा तो घर पर पाकिस्तान का झंडा फहरा रहा था। जांच में पता चला कि रईस और उसके बेटे सलमान ने अपने घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाया है। पुलिस ने तुरंत पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज को घर की छत से उतरवा दिया। मौके से ही रईस और उसके बेटे सलमान को अरेस्ट कर लिया गया। SSP ने बताया था कि चौकी इंचार्ज की ओर से दोनों आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

मुरादाबाद में एक घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगा होने की सूचना पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया था। इस मामले के आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है।