उत्तर प्रदेश शासन के अनु सचिव हरि नारायण सिंह ने जेल में पीसीओ के लिए बजट की बाबत 31 को जारी शासनादेश में कहा है कि जेलों में जो पीसीओ लगेंगे उनकी कीमत का निर्धारण टेंडर के आधार पर किया जाएगा। सिंगल क्योस्क बूथ की कीमत 3,60,990 रुपये और डबल क्योस्क बूथ की लागत 6,22,082 रुपये से अधिक नहीं होगी।