9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार की पुलिस पर आई शामत, यहां लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

सादे कपड़ों में अपराधी पकड़ने गई पुलिस पर के साथ मारपीट

2 min read
Google source verification
up police

योगी सरकार की पुलिस पर आई शामत, यहां लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

रामपुर। अपराधियों को पकड़ने के साथ ही सूबे की पुलिस और कई वजहों से सुर्खियों में रहती है। जनता की हिफाजत में लगी प्रेदश की पुलिस के साथ एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल रामपुर एक बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उस वक्त शामत आ गई जब अपराधी के साथियों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और बदमाश को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया।

ये भी पढ़ें:

घटना रामपुर के थाना अजीमनगर के गांव खिजरपुर की है जहां के निवासी सोल्जर बदमाश है की रामपुर पुलिस काफी दिनों से तलाश में थी। सोमवार के उसे पकड़ने के लिए पुलिस की एसओजी टीम को सूचना मिली की वह एक शादी समारोह में शामिल होने आया है। जिसके बाद एसओजी की टीम ने उसके घर पर दबिश दी और उसे धर दबोचा। लेकिन सादे कपड़ों में पुलिस को देख कर उसके परिजनों ने उन्हें घेर लिया और सोल्जर को छोड़ने की मांग करने लगे। इतना ही नहीं दोनों से पहले हाथापाई भी हुई। जिसके बाद जल्द ही ये मारपीट में बदल गई। एसओजी टीम को लोगों ने दौड़ाकर पीटा और पकड़े गए बदमाश को छुड़ा लिया। भारी भीड़ को देख पुलिस कर्मियों के भी हाथ पांव फूल गए है और वे अपनी जान बचा कर वहां से भाग निकले।

ये भी पढ़ें: गले की फांस बना डंपिंग ग्राउंड, अब यहां भी ग्रामीणों ने अथॉरिटी को भगाया

थाने पहुंचने के बाद उन्होंने अधिकारियों को मामले की सूचना दी। जिसके बाद बदमाश को पकड़ने के लिए दुबारा दबिश दी और बदमाश के भाई तालिब को हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले गई। वहीं एसपी विपिन ताड़ा का कहना है कि पुलिस के साथ मारपीट करने वालों को पहचान कर कार्रवाई की जाएगा।

ये भी पढ़ें: सलमान ने दी थी प्रधानमंत्री मोदी को गोली मारने की धमकी, पुलिस को बताई चौंकाने वाली वजह

वैसे ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की घचनाएं सामने आती रहती हैं। लेकिन यहां एसओजी की टीम अक्सर सादे कपडों में रहती है जिसकी वजह से शायद इन पुलिस कर्मियों को लोगों की मारपीट की शिकार होना पड़ा।

ये भी पढ़ें: जब: महिला ने रची खुद के गैंगरेप की साजिश, जब राज खुला तो पुलिस भी रह गई सन्न


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग