29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad Power Cut: बढ़ती उमस में गुल हुई बिजली, पसीने से तरबतर हुए लोग

Moradabad News: उमस भरी गर्मी में गुरुवार को बिजली कटौती के चलते लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। गलशहीद बिजलीघर में फाल्ट होने से चार घंटे बिजली आपूर्ति गुल रही। नवीननगर, आशियाना, रामगंगा विहार समेत कई मोहल्लों में ट्रिपिंग की समस्या रही।

2 min read
Google source verification
People of Moradabad suffering due to power cut in humid summer

मुरादाबाद में उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती से लोग बेहाल

Moradabad: बता दें कि गुरुवार सुबह से ही तपिश ने लोगों हो बेहाल किया। आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर तार बदलने और खंभे लगाने का काम भी चल रहा है। जिसकी वजह से आपूर्ति बंद की जाती है। बिजली की समस्या से कारोबार भी पर असर पड़ रहा है। छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है।

गुरुवार दोपहर एक बजे गलशहीद बिजलीघर में फाल्ट हो गया। इसके चलते शाम तक आपूर्ति नहीं मिल पाई। बिजलीघर से जुड़े उपभोक्ताओं के घरों में इन्वर्टर भी जवाब दे गए। लोगों का कहना है कि महानगर के लिए 24 घंटे बिजली का शेडयूल है, लेकिन इसमें भी कटौती की जा रही है। दोपहर 12 बजे बिजली आई और 12:30 पर चली गई। इससे लोगों को गर्मी में दिक्कत हुई।

यह भी पढ़ें:यूपी के इस जिले में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट, घरों में रहने की सलाह

बिजली कटौती के बाद लोगों ने दी अपनी राय
मानव सिंह - स्टूडेंट ने बताया कि इस समय गर्मी परेशान कर रही है और बिजली आपूर्ति की समस्या है। जिससे पढ़ाई पर असर पड़ता है। रात में पढ़ने के लिए बैठो तो बिजली की ट्रिपिंग रहती हा। इससे पढ़ाई भी नहीं हो पाती। इन्वर्टर चार्ज नहीं हो पाते। बुधवार रात बिजली ने परेशान किया।

तालिब खान - दुकानदार ने कहा बिजली चली जाए तो दुकान में काम करना मुश्किल है। दुकान में इन्वर्टर भी नहीं है। आपूर्ति न मिलने से कारोबार प्रभावित हो रहा है। गुरुवार को चार से पांच बार बिजली कटौती की गई। जिससे गर्मी में परेशानी हुई। लेकिन दोपहर तक आपूर्ति नहीं मिली।

काजल गुप्ता - हाउस वाइफ कहती है गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति की समस्या बढ़ गई है। लाइनों की मरम्मत व तारों में फाल्ट ठीक करने के नाम पर आपूर्ति बंद कर दी जाती है। बिजली न मिलने से फ्रिज में रखा सामान खराब होने की संभावना रहती है। गर्मी में नियमित रूप से आपूर्ति मिलनी चाहिए।

Story Loader