27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Person Of The Week: मिलिए इस महिला से जिसका जुनून बन गया लावारिस बच्चों को बचाना

चाइल्ड लाइन बिछड़े हुए बच्चों का रखती है ध्यान देशभर में 1098 टोल फ्री नम्बर पर दे सकते हैं सूचना अब तक दो हजार से अधिक बच्चों को सही सलामत पहुंचाया

less than 1 minute read
Google source verification
child_line.jpg

मुरादाबाद: पर्सन ऑफ़ द वीक में हम आज आप की मुलाकात आज ऐसी शख्सियत से करवाने जा रहे हैं। जिनका काम शायद आपको न दिखता हो। लेकिन उसके बावजूद ये टीम के साथ वो काम करती हैं। जो कभी-कभार काफी चुनौती भरा भी हो जाता है। खासकर महिला होकर। जी हां इस हफ्ते चाइल्ड लाइन मुरादाबाद की कोआर्डिनेटर श्रद्धा शर्मा। इन्होने और इनकी टीम ने अभी तक ढाई हजार बच्चों को सही सलामत न सिर्फ गलत हाथों में पड़ने से बचाया बल्कि नब्बे फीसदी बच्चों को उनके परिवार से भी मिलवाया।

चाइल्ड लाइन केंद्र सरकार की एजेंसी है। इस पर 1098 पर कॉल करके आप सूचना दे सकते हैं। अगर वो गुम हुआ हो या फिर कहीं बंधक हो। इसके साथ ही श्रद्धा शर्मा ने हाल ही में राजस्थान बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे बच्चों को भी बचाया था। उन्हें पढ़ाने का बहाना बनाकर ट्रेन से ले जाया जा रहा था। इसके अलावा भी कई जगहों से उन्होंने पुलिस के मदद से कई बच्चों को बचाया है। चाइल्ड लाइन बच्चे को या तो फिर सरकारी शेल्टर होम या फिर उनके परिजनों को सौंपती है। यही नहीं बच्चों और उनके परिजनों की काउंसलिंग भी ये टीम करवाती है। फ़िलहाल इनका चुनौती भरा ये काम निरंतर जारी है।