
मुरादाबाद: पर्सन ऑफ़ द वीक में हम आज आप की मुलाकात आज ऐसी शख्सियत से करवाने जा रहे हैं। जिनका काम शायद आपको न दिखता हो। लेकिन उसके बावजूद ये टीम के साथ वो काम करती हैं। जो कभी-कभार काफी चुनौती भरा भी हो जाता है। खासकर महिला होकर। जी हां इस हफ्ते चाइल्ड लाइन मुरादाबाद की कोआर्डिनेटर श्रद्धा शर्मा। इन्होने और इनकी टीम ने अभी तक ढाई हजार बच्चों को सही सलामत न सिर्फ गलत हाथों में पड़ने से बचाया बल्कि नब्बे फीसदी बच्चों को उनके परिवार से भी मिलवाया।
चाइल्ड लाइन केंद्र सरकार की एजेंसी है। इस पर 1098 पर कॉल करके आप सूचना दे सकते हैं। अगर वो गुम हुआ हो या फिर कहीं बंधक हो। इसके साथ ही श्रद्धा शर्मा ने हाल ही में राजस्थान बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे बच्चों को भी बचाया था। उन्हें पढ़ाने का बहाना बनाकर ट्रेन से ले जाया जा रहा था। इसके अलावा भी कई जगहों से उन्होंने पुलिस के मदद से कई बच्चों को बचाया है। चाइल्ड लाइन बच्चे को या तो फिर सरकारी शेल्टर होम या फिर उनके परिजनों को सौंपती है। यही नहीं बच्चों और उनके परिजनों की काउंसलिंग भी ये टीम करवाती है। फ़िलहाल इनका चुनौती भरा ये काम निरंतर जारी है।
Published on:
06 Sept 2019 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
