Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक या दो नहीं बस भरकर आरोपियों का मेडिकल कराने अस्पताल पहुंची पुलिस तो हर कोई रह गया हैरान

Highlights अवैध कटान में पुलिस ने किया था गिरफ्तार 49 लोगों को बस लेकर आई पुलिस अस्पताल में मच गया हड़कंप

less than 1 minute read
Google source verification
bus_medical.jpg

मुरादाबाद: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल में उस समय सभी लोग हैरान रह गए जब पुलिस एक बस में आरोपियों को भरकर लेकर पहुंची। जी हां आपको बता दें कि बीते दिनों एसएसपी अमित पाठक के आदेश पर तीन थानों की पुलिस ने महानगर के असालतपुरा में 49 लोगों को अवैध कटान करते हुए गिरफ्तार किया था। जिनको आज पुलिस बस में भरकर मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल लाई थी।

यह भी पढ़ेंसपा से गठबंधन तोड़ते ही चारों खाने चित हुई मायावती की पार्टी बसपा, जानिए कितने वोट मिले

हर कोई हैरान

आरोपियों से भरी बस जब जिला अस्पताल पहुंची तो वहां मौजूद हर शख्स हैरत में रह गया। सभी लोगों में चर्चाएं होने लगी शायद पुलिस किसी बारातियों को उठाकर जिला अस्पताल ले आए हैं, लेकिन बाद में लोगों को पता चला कि बस में भरे हुए लोग अवैध कटान करने वाले आरोपी हैं।

यह भी पढ़ेंत्यौहार पर पुलिस अलर्ट थी फिर भी बीच बाजार लुटेरे लूट ले गये मां-बेटी से एक लाख

ये था मामला

यहां बता दें कि बुधवार को गलशहीद पुलिस ने अवैध रूप से संचालित मीट फैक्ट्री को पकड़ा था। यहां पुलिस ने दस लाख रुपये से अधिक की नगदी और 49 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनका आज मेडिकल कराया गया।