यह भी पढ़ें सपा से गठबंधन तोड़ते ही चारों खाने चित हुई मायावती की पार्टी बसपा, जानिए कितने वोट मिले
हर कोई हैरान
आरोपियों से भरी बस जब जिला अस्पताल पहुंची तो वहां मौजूद हर शख्स हैरत में रह गया। सभी लोगों में चर्चाएं होने लगी शायद पुलिस किसी बारातियों को उठाकर जिला अस्पताल ले आए हैं, लेकिन बाद में लोगों को पता चला कि बस में भरे हुए लोग अवैध कटान करने वाले आरोपी हैं।
यह भी पढ़ें त्यौहार पर पुलिस अलर्ट थी फिर भी बीच बाजार लुटेरे लूट ले गये मां-बेटी से एक लाख
ये था मामला
यहां बता दें कि बुधवार को गलशहीद पुलिस ने अवैध रूप से संचालित मीट फैक्ट्री को पकड़ा था। यहां पुलिस ने दस लाख रुपये से अधिक की नगदी और 49 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनका आज मेडिकल कराया गया।