8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad: एसएसपी को सचिवालय में अधिकारी बताकर सिफारिश करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Highlights -एसएसपी के सीयूजी नम्बर पर किया था आरोपी ने फोन -खुद को लखनऊ में तैनात बताया था अधिकारी -एसएसपी को बातचीत के बाद हुआ था शक -नम्बर जांचने पर युवक शहर के मझोला क्षेत्र का निकला

2 min read
Google source verification

मुरादाबाद: आम लोगों से मोबाईल फ़ोन पर धोखाधड़ी करने के सैकड़ों मामले सामने आते हैं, लेकिन मुरादाबाद में जो मामला सामने आया है वह वाक़ई हैरत में डालने वाला है। जी हां यहां एक शख्स ने एसएसपी को ही कॉल कर खुद को सचिवालय का अधिकारी बताकर एक युवक को छोड़ने का दबाब बनाया। शक होने पर एसएसपी ने नम्बर की जांच करवाई तो वो फेक निकला। जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Coronavirus: एक-दूसरे को छूने वाले खेलों पर लगी रोक, क्रिकेट एकेडमियों पर भी कोरोना का खौफ

ये है मामला
10 मार्च को एसएसपी मुरादाबाद अमित पाठक के CUG नंबर वाले मोबाईल फोन पर एक कॉल आती है। कॉल करने वाला ख़ुद को लखनऊ सचिवालय में तैनात अधिकारी बताता है। इस पर एसएसपी के PRO हरेंद्र सिंह एसएसपी अमित पाठक को कॉल करने वाले का परिचय देकर बात कराने के लियें मोबाईल फ़ोन आगे बढ़ा देतें हैं। इस पर एसएसपी दूसरे फ़ोन पर हो रही बात समाप्त कर लखनऊ से आने वाली कॉल पर बात करने लगतें हैं। कॉल करने वाला एसएसपी अमित पाठक से कहता है कि वह लखनऊ सचिवालय से बोल रहा है और क्या आपके पास फला-फला केस आया है। इसमें अमित पाठक ने कहां के नहीं ऐसा कोई केस नहीं आया है। तब लखनऊ से कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में कुछ युवक होली का जश्न मना रहे थे। जिस पर आपके इंस्पेक्टर सिविल लाइंस ने बेवजह उन्हें हिरासत में ले लिया है, आप उनको रिलीज करा दीजिये।

Shamli: Coronavirus को भगाने के लिए लोगों से की यज्ञ करने की अपील- देखें Video

ऐसे हुआ शक

एसएसपी पाठक को दूसरी तरफ़ से कॉल करने वाले पर शक़ हुआ, जब उन्होंने उस मोबाइल नंबर की छानबीन कराई तो पता चला कि वह मोबाइल नंबर तो मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र की एक कॉलोनी में इस्तेमाल हो रहा है। उसके बाद एसएसपी ने अपने पीआरओ हरेंद्र सिंह से थाना सिविल लाइंस में मामला दर्ज करा कर आरोपी की तलाश शुरू करा दी। पुलिस ने मंगलवार देर रात आरोपी खालिद को उसी की घर के पास से गिरफ्तार कर उससे वो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। जिससे उसने एसएसपी मुरादाबाद को कॉल की थी, अब पुलिस आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा लगाकर उसे न्यायालय में पेश करेगी।

Exclusive: बेटे की मौत के बाद बुजुर्ग दंपति का सोसायटी में रहना हुआ मुश्किल, मदद को दर-दर की खा रहे ठोकर

खुद को बताया बेक़सूर
वहीं आरोपी ख़ालिद का कहना है कि उसे नहीं पता कि उसके मोबाइल फोन से किसने कॉल मिला दी उसके पास तो एसएसपी का मोबाइल नंबर भी नहीं है।

Corona Virus की वजह से यूपी के इस जिले में हजारों लोग हुए बेरोजगार, करोड़ों रुपये का हुआ नुकसान

होली पर किया था गिरफ्तार
यहां बता दें कि 10 मार्च को थाना सिविल लाइंस पुलिस ने कांठ रोड के पास बीच सड़क पर शराब पीकर उत्पात मचा रहे कुछ युवकों को गिरफ्तार किया था। उन्हीं को छुड़वाने की सिफारिश में ख़ालिद नाम के युवक ने एसएसपी मुरादाबाद को कॉल कर यह कहा कि वह लखनऊ सचिवालय में तैनात अधिकारी बोल रहा है। फिलहाल खालिद कुछ भी कहे, अब यह नकली प्रशासनिक अधिकारी पुलिस हिरासत में हैं और अब इन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग