
VIDEO : पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे बदमाशो को पुलिस ने ऐसे ठोंका
मुरादाबाद: सूबे में जहां पुलिस व्यवस्था पर समय समय पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हो वहीं दूसरी ओर पुलिस अपनी छवि सुधारने के लिए लाख प्रयास कर रही। जनपद पुलिस लगातार लूट और डकैती व हत्याओं के बाद एक्शन के मूड में हैं। बुधवार देर रातगश्त के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा बदमाश भागने में कामयाब हो गया है।
यहां हुई मुठभेड़
मामला कटघर थाना क्षेत्र के पंडित नगला इलाके का है। जहां दौड़ भाग वाले मार्ग पर पुलिस गस्त के दौरान कुछ संदिग्ध लोग जाते देखे गए। पुलिस ने जैसे ही इन लोगो को पकड़ने की कोशिस तो कुख्यात बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस के जवानों ने एक बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया जबकि दूसरा बदमाश भागने में कामयाब हो गया। पकडे गए बदमाश के पास से भारी मात्रा में असलाह बरामद हुआ है। कहा जा रहा है पकड़ा गया बदमाश कुख्यात किस्म का है जिस पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
हिस्ट्रीशीटर है बदमाश
सीओ कटघर सुदेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाश का नाम असलम उर्फ़ तेला है। चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने उसे रोका तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें वो घायल हो गया।
Published on:
13 Dec 2018 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
