
ऑपरेशन क्लीन: अब इस जिले की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया ईनामी बदमाश को गिरफ्तार
मुरादाबाद: सूबे में ईनामी और नामचीन बदमाशों को यूपी पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। जिसमें आये दिन हर जिले में पुलिस ऐसे बदमाशों से लोहा लेकर उन्हें गिरफ्तार या फिर मुठभेड़ में ढेर कर रही है। कुछ इसी अंदाज जनपद की मैनाठेर पुलिस ने पच्चीस हजार के ईनामी बदमाशी इदरीश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। फ़िलहाल पैर में गोली लगने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीँ उसके एक साथी की तलाश में देर रात तक मैनाठेर के जंगलों में काम्बिंग जारी थी।
ऐसे मिली पुलिस को जानकारी
मैनाठेर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली की दो बदमाश लूट की योजना बना रहे है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की और दोनों बदमाशों को घेर लिया। पुलिस को सामने देखकर बदमाश जंगल की तरफ भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग शुरू की और बदमाशों को घेर लिया। इसी दौरान बदमाश इदरीश के पैर में गोली लग गयी और वह जमीन पर गिर गया। जबकि उसका साथी दानिश मौके से फरार होकर जंगल में भाग गया। घायल बदमाश इदरीश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इतने दर्ज हैं मुकदमे
इदरीश पर एनसीआर और पश्चिमी यूपी में लूट,डकैती,हत्या और शस्त्र अधिनियम के सत्रह मुकदमें दर्ज है जिसमे से कई वारदातों को नोएडा में अंजाम दिया गया है। मुरादाबाद जनपद के छजलैट थाने में इदरीश के खिलाफ छह मुकदमें दर्ज किए गए है। लंबे समय से फरार चल रहें इदरीश के खिलाफ एसएसपी मुरादाबाद ने पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है जबकि हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर थाने में एक हत्या के मामले में इदरीश पर हापुड़ पुलिस ने भी पच्चीस हजार का इनाम रखा था।
लम्बे समय से जरायम की दुनिया में था
शातिर बदमाश इदरीश मूल रूप से सम्भल जनपद के असमौली थाना क्षेत्र स्थित बुकनाला गांव का रहने वाला है और लंबे समय से आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था। इदरीश का फरार साथी दानिश भी पश्चिमी यूपी का दुर्दांत अपराधी है और उसके खिलाफ अलग-अलग जिलों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। दानिश की तलाश में मैनाठेर पुलिस और आस-पास के थानों की फोर्स सर्च अभियान चला रही है।वही पुलिस मुठभेड़ में बदमाश इदरीश,एक सिपाही घायल हुए है और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर केपी सिंह के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी है जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा।
Published on:
21 Jul 2018 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
