
यूपी पुलिस को करिए सलाम,मंदबुद्धि युवती से रेप करने वाले दरिंदों को ऐसे किया गिरफ्तार
मुरादाबाद: बीती 25 फरवरी को भगतपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात युवकों द्वारा एक मन्ध्बुद्धि युवती के साथ बलात्कार किया गया था। युवती शहर के मुगलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और मूक बधिर भी थी। अचानक वो किसी तरह भगतपुर के रोशनपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गयी। जहां उसके साथ युवकों ने जंगल में बहला फुसला के ले जाकर बलात्कार किया था। जिसमें आज एसपी देहात उदय शंकर सिंह ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।
अंधेरे में युवती के साथ हुआ ऐसा दर्दनाक हादसा, जिसे सुन कांप जाएगी आपकी रूह, देखें वीडियो-
ये था मामला
एसपी देहात उदय शंकर सिंह ने बताया कि मुगलपुरा निवासी लड़की के भाई ने अपनी बहन के साथ अज्ञात युवकों द्वारा बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी। चूंकि घटना रोशनपुर रेलवे स्टेशन के आसपास की थी तो पुलिस ने अपने मुखबिरों का जाल बिछाया। जिसमें भगतपुर थाना क्षेत ग्राम सीतापुर बहेड़ी के दो युवक हसनैन व् फरमान का नाम सामने आया। ये दोनों उसे अपनी बाइक पर बैठाकर खेत में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया।
सौतेली बेटी से शख्स करने लगा अश्लील हरकत, मां को लगा पता तो…, देखें वीडियो
नहीं भांप पाई नियत
चूंकि लड़की मूक बधिर और मंदबुद्धि थी वो इनका इरादा भांप नहीं पाई। इन दोनों आरोपियों ने लड़की से हमदर्दी जताई और उसके साथ सेल्फी भी खिंची। जिस कारण वो इनके साथ चली गयी। जिसका फायदा इन दोनों ने उठाया।
पुलिस ने की मेहनत
पुलिस को इस केस में पीड़िता से पूछताछ करने में ख़ासा दिक्कत हुई, लेकिन उसने इन्हें पहचानने में कोई देरी नहीं की। इनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक-मोबाइल और हथियार भी बरामद हुए हैं। इना पूर्व में कोई क्राइम इतिहास नहीं है। फिर भी अभी और पूछताछ की जा रही है।
Published on:
04 May 2019 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
