17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्मवीर: बेटे के पहले बर्थडे को लेकर मायूस था परिवार, केक लेकर पहुंची पुलिस तो मां-बाप की भर आयी आंखें

Highlights -पुलिस ने मनाया एक साल के वेदांक का जन्मदिन-परिजनों ने एक दिन पहले केक पहुंचाने की मांगी थी इजाजत -पुलिस ने इजाजत न देकर खुद पहुंच गयी केक लेकर -बच्चे को बधाई के साथ परिजनों से लॉक डाउन की अपील की

2 min read
Google source verification
birthday.jpg

मुरादाबाद: लॉक डाउन में यूपी पुलिस लगातार अपनी कार्यप्रणाली से लोगों का दिल जीत रही है। कुछ ऐसा ही नजारा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की जिगर कालोनी में देखने को मिला। यहां के परिवार के बेटे का 11 मई को पहला जन्मदिन था। लेकिन लॉक डाउन के चलते वे बेटे का जन्मदिन धूमधाम से नहीं मना सके। किसी ने उनकी इस पीड़ा की जानकारी पुलिस को दी, जिस पर इंस्पेक्टर सिविल लाइन नवल मारवाह फोर्स के साथ घर पहुंचे और बच्चे के लिए केक देकर उसे शुभकामनाएं दीं और घर में ही रहकर लॉक डाउन का पालन करने की अपील की। पुलिस के इस कार्य ने माता-पिता के साथ ही पूरे इलाके का दिल जीत लिया।

Lockdown: यूपी के इस जिले में फिर फूटा Corona बम, एक 141 हुई मरीजों की संख्या

जिगर कालोनी में रहता है परिवार
पुलिस की नेक कार्य की ये तस्वीर थाना सिविल लाइन क्षेत्र की जिगर कॉलोनी में सामने आई है। यहाँ पर रहने वाले गौतम परिवार के इकलौते बेटे का 11 मई में पहला जन्मदिन था। परिवार के लोग इस दिन को धूमधाम से मनाना चाहते थे। लेकिन कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन की वजह से परिवार के लोग इस खुशी को न मनाने की वजहा से मायूस से थे। इसी दौरान गौतम के एक परिचित ने थाना इंचार्ज सिविल लाइंस से गौतम के परिवार तक बर्थडे केक पहुंचाने के लिये 10 मई में अनुमति मांगी थी। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस नवल मारवाह ने अनुमति तो नहीं दी, लेकिन गौतम के परिवार का एड्रैस ले लिया। खुद केक लेकर थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर नवल मारवाहा अपनी टीम के साथ गौतम परिवार में पहुँच गए। घर के दरवाजे पर पुलिस को देख गौतम परिवार एक बार को तो ठिठक गया। लेकिन पुलिस के व्यवहार और हाथों में केक देख उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा।

कोरोना संक्रमण से मौते के बाद पत्नी और बेटों ने किया ऐसा सलूक, खबर पढ़कर कांप जाएगी रूह

आंखे हुई नम
हालांकि बर्थडे बॉय एक साल के वेदांक गौतम तो गहरी निद्रा में अपने पापा के कंधे पर ही ऊंघ रहे थे। लेकिन पुलिस की इस पहल को देख उनकी मां की आंखे डबडबा गई। सिविल लाइन पुलिस ने नन्हे से बच्चे को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए केक गौतम परिवार को सौप दिया।

दिल्ली से पकड़नी है ट्रेन तो टिकट दिखाकर पार कर सकते हैं बॉर्डर, टिकट कैंसल कराने पर कटेगा इतना पैसा

पुलिस को दिया धन्यवाद
बच्चे के पापा मयंक गौतम ने मुरादाबाद पुलिस के इस कदम की सरहाना करते हुए उन्हें महान योद्धा बताया और कहा कि कोरोना काल मे पुलिस ने अग्रिम पंक्ति में आकर इंसानियत की एक ज़िंदा मिसाल पेश की है। वही नन्हे वेदांक की मम्मी ने भी इन योद्धाओ का दिल से शुक्रिया अदा किया है।