10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Moradabad: शो-रूम में लूट के बाद पुलिस के सामने भाग गए बदमाश, जबाबी फायरिंग की हिम्मत नहीं जुटा पाए पुलिस कर्मी

Highlights -सात बदमाश घुसे थे शो रूम में -पुलिस वालों के सामने भाग गए बदमाश -परिजनों के कहने के बाद भी पुलिस ने नहीं की फायरिंग -पुलिस अधिकारी बोले होगी कार्रवाई

2 min read
Google source verification
loot_1.jpg

मुरादाबाद: जनपद में अपराधियों में पुलिस का बिलकुल खौफ नहीं है, जी हां कुछ ऐसा ही मामला शहर कटघर थाना क्षेत्र में सामने आया है, जिसमें डकैती डालकर बदमाश पुलिस के सामने ही भाग गये, मोर्चा लेने की बजाय पुलिस उलटे पैर भाग रही। यही नहीं थाना पुलिस ने पीड़ित से चोरी की तहरीर लिखवा ली, लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस की खासा किरकिरी हुई है। जिसमें अब जांच कर कार्रवाई की बात कही जा रही है।

DM ऑफिस पर सिख समाज की महिलाओं ने संकीर्तन कर किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

ये पूरा मामला

यहां बता दें कि कटघर थाना क्षेत्र में एकता विहार के रहने वाले मुहम्मद आकिब के मुताबिक रामपुर दोराहे से पांच सौ मीटर दूर टाइल्स के शोरूम पर डाका डाले जाने की जानकारी देर रात ही हो गई। क्यूंकि वहां मौजूद उनके बड़े पापा जाहिद हुसैन ने मोबाइल फोन से डकैतों के शोरूम में आने की सूचना परिजनों को दी थी। इसके तत्काल बाद वह, परिजनों संग एकता विहार से रामपुर दोराहे की ओर भागा। काशीपुर तिराहे पहुंचने पर असलहाधारी पुलिस के दो जवान मिले। उन्हें शोरूम में डकैतों के होने की सूचना इस उम्मीद में दी कि बदमाश मौके से पकड़े जाएंगे। दोनों पुलिस कर्मियों के साथ वह शोरूम के करीब पहुंचे। अंदर से चीखने व चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।

CAA के समर्थन में उतरे सैकड़ों मुस्लिम, बोले- अब सभी मुस्लमानों का डर और गलतफहमी करेंगे दूर

पुलिस वालों ने नहीं दिखाई हिम्मत

जिस पर परिजनों ने अंदर बदमाशों को ललकार लगाई, साथ ही पुलिस से आगे बढ़ने को कहा, लेकिन पुलिस वालों ने हिम्मत नहीं दिखाई। जब बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फायरिंग कर दी, जिससे पुलिस वाले भाग खड़े हुए। तब तक बदमाश मौका पाकर वहां से भाग गए।

Shadi Ka Laddu खाने के लिए रहिए तैयार, अगले 6 महीने में बन रहे 52 शुभ मुहूर्त

आधा घंटे तक की लूटपाट

बदमाश शोर रूम से 42 हजार रूपए और मोबाइल फोन लूट ले गए, सीसीटीवी में सात बदमाश कैद हो गए हैं। सभी की कद काठी एक जैसी थी और कम उम्र के लग रहे थे। हैरानी तब हुई इस सनसनीखेज वारदात को पुलिस ने महज चोरी में दर्ज किया। बदमाश करीब शोरूम के अंदर आधा घंटे तक अंदर रहे और लूटपाट करते रहे। घटना में सभी बदमाश नंगे पैर थे लिहाजा वे भागने की पूरी तैयारी से आए थे।

Keytosuccess: रोजगार के साथ पर्यावरण के लिए इस युवा कारोबारी का अनूठा प्रयोग मचा रहा देश-दुनिया में धूम

मामले की होगी जांच

इस मामले में एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग