
वीडियो:पुलिस का जवान जब पहुंचा मसाज कराने तो खुला सेक्स रैकेट चौंकाने वाला सच
मुरादाबाद: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यह सेक्स रैकेट मसाज पार्लर की आड़ में पिछले काफी समय से चल रहा था। एक मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस के जवान को पार्लर मै ग्राहक बनाकर भेजा गया। जिसके बाद ग्राहक बने जवान का संकेत मिलने के बाद पुलिस ने फोर्स वहां छापेमारी कर छह युवती सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इसकी आड़ में चल रहा था धंधा
अनैतिक देह व्यापार का यह काला कारोबार ब्लॉसम स्पा मसाज सेंटर पर चल रहा था। पुलिस ने मौके से मोबाइल , कंडोम ,सेक्सवर्धक टैबलेट की की गोली भी बरामद, बरामद की है। मसाज पार्लर की आड़ में यह सेक्स रैकेट पिछले काफी समय से शहर के सबसे पाश इलाके सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में चल रहा था।
रसूखदार थे ग्राहक
पुलिस के मुताबिक यहां दिल्ली,नॉएडा गुडगांव से लड़कियां बुलाई जाती थीं। फिलहाल पुलिस इन लोगो को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है। इस सपा सेंटर पर खादी से लेकर खाकी के रसूखदार लोग रोज पहुंचते थे।
Published on:
20 Jan 2019 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
