
Moradabad News Today: मुरादाबाद मंडल की कृषि निर्यात निगरानी समिति के सदस्य प्रगतिशील किसान नवनीत गुप्ता ने आलू की फसल का क्लस्टर बनने की पहल की है। जिससे आलू को निर्यात करने की सूची में लाया जा सके। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा आलू को कृषि निर्यात नीति के तहत जिले की अनुलग्नक समिति की सूची में शामिल करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। जिससे राज्य स्तर समिति से अनुमोदन लिया जा सके।
ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि हाल ही में जिला उद्यान अधिकारी गया प्रसाद ने आलू को कृषि निर्यात नीति 2019 के तहत जनपद से अनुलग्नक एक की सूची में सम्मिलित करने के लिए प्रस्ताव भेजा है। जिसको लेकर शीघ्र ही जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह द्वारा गठित की गई। जनपद स्तरीय जिला कलेक्टर सुविधा इकाई के माध्यम से राज्य स्तरीय निर्यात निगरानी समिति को प्रेषित किया जाएगा।
कृषि विपणन निरीक्षक ने बताया कि पहले आलू की फसल के सही दाम न मिलने पर किसानों को आलू कोल्ड स्टोरेज में रखकर दाम बढ़ने का इंतजार करना पड़ता था। कभी-कभी दाम नहीं बढ़ने से कोल्ड स्टोरेज में आलू रखा ही रह जाता है। ऐसे में किसानों का आलू के अच्छे दाम मिलना तो दूर लागत या फिर कोल्ड स्टोरेज का किराया देना भी भारी पड़ जाता है। वहीं कोल्ड स्टोर स्वामी आलू का किराया न मिलने पर या तो आलू को बेच देता था। या फिर सड़ जाने पर आलू कोल्ड स्टोर से निकाल कर फेंक देता है। अब किसानों को आलू की फसल कोल्ड स्टोर में नहीं छोड़नी पड़ेगी। छोटे आलू को छोड़कर उसके सभी किस्म का निर्यात हो सकेगा।
Published on:
21 Mar 2024 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
