
Moradabad Airport News Today: बतादें कि विमान के अलावा हवाई अड्डे पर तैनात किए जाने के लिए स्टाफ का इंतजाम किया जा रहा है। यह सारा कार्य निजी कंपनी दिल्ली में कर रही है। सारी व्यवस्थाएं होने के बाद एएआई के पत्र लिखकर सूचित किया जाएगा।
उड़ान की सभी तैयारियां हुई पूरी
एयरपोर्ट निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि लाइसेंस जारी होने के बाद उड़ाने के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं। अब कंपनी अपने संसाधन जुटाने व अन्य कार्यों में लगी है। लोकार्पण की तिथि शासन से तय होनी है।
जल्द घोषित की जाएगी लोकार्पण की तिथि
वहीं दूसरी ओर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आलाधिकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय के लगातार संपर्क में हैं। निजी कंपनी से जानकारी मिलते ही एएआई के अधिकारी मंत्रालय से साझा करेंगे। इसके बाद लोकार्पण की तिथि घोषित की जाएगी। माना जा रहा है कि जनवरी की शुरुआत में लोकार्पण किया जा सकता है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप कुमार का कहना है कि लाइसेंस जारी होने के बाद हमारी ओर से सभी तैयारियां पूरी हैं। अब कंपनी अपने संसाधन जुटाने व अन्य कार्यों में लगी है। प्रक्रिया तेजी से चल रही है। लोकार्पण की तिथि शासन से तय होनी है।
Published on:
01 Dec 2023 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
