22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: भाजपा की तीन राज्यों में हार की भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषी ने अब प्रियंका गांधी को लेकर कही ये बात, भाजपा में बढ़ी बेचैनी

प्रियंका की जन्म कुंडली के मुताबिक चौंकाने वाली जानकारी दी है।

2 min read
Google source verification
moradabad

बड़ी खबर: भाजपा की तीन राज्यों में हार की भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषी ने अब प्रियंका गांधी को लेकर कही ये बात, भाजपा में बढ़ी बेचैनी

मुरादाबाद: लोकसभा चुनावों को लेकर जब सभी पार्टियों की तैयारियां जमीन पर दिखने लगीं,उसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को पार्टी का महासचिव बनाने के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी भी बना दिया। प्रियंका गांधी के सीधे राजनीति में उतरने से भाजपा समेत सपा बसपा गठबंधन की भी नींदे उड़ा दी हैं। वहीँ ज्योतिषीय गणित भी इस बार प्रियंका का साथ दे रहा है,जिसके मुताबिक वे न सिर्फ कांग्रेस को आगे ले जाएंगी,बल्कि एक तरह से देश का नेतृत्व भी कर सकती हैं। इस बारे में टीम पत्रिका ने महानगर के वरिष्ठ ज्योतिषी पंकज वशिष्ठ से चर्चा की जिसमें उन्होंने प्रियंका की जन्म कुंडली के मुताबिक चौंकाने वाली जानकारी दी है।

जिसे सौंपा तलाक का केस, वही कर बैठा यह काम, महिला ने लगाए ये आरोप, देखें वीडियो

ये है कुंडली
ज्योतिष पंकज वशिष्ठ के मुताबिक प्रियंका गांधी का जन्म 12 जनवरी 1972 में दिल्ली में हुआ है। जिस कारण उनका जन्मांक 3 और भाग्यांक 5 बन रहा है। उनकी जन्म कुंडली के हिसाब से सप्तम भाव में बैठे गुरु और सूर्य राज लक्षण योग निर्धारित कर रहे हैं।

इस किसान ने किया ऐसा काम, अब मिलेगा पद्मश्री सम्मान, देखें वीडियो-


साढ़े साती चल रही
वर्तमान में कुंडली में भाग्य स्थान यानि नवम भाव में पाप कर्तरी योग बना रहा है। जबकि इनकी अन्तर्दशा शनि की चल रही है, जोकि बारहवें घर में कमजोर स्थिति में है। साथ ही उनके शुक्र में शनि की साढ़े साती भी चल रही है। जो 23 जनवरी 2020 तक रहेगी।

इंदिरा गांधी का जमाना देेखने के बाद प्रियंका को लेकर इस वरिष्ठ नेता ने कह दी इतनी बड़ी बात, देखें वीडियो


बन रहे राजयोग
पंकज वशिष्ठ के मुताबिक कुंडली में मौजूद सूर्य और गुरु राज लक्षण योग बना रहे हैं,साथ ही शनि चन्द्र की द्रष्टि के संबधं इन्हें जरुर लाभ देंगे। जिसका लाभ कांग्रेस को मिलेगा। लेकिन इस बार जो अपेक्षा की जा रही है वैसा चमत्कार नहीं होगा।

Republic day 2019: देखिये इस शहर में मदरसों में पूरे उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

बड़ी नेता बनने के संकेत
यही नहीं उन्होंने बताया की लग्नेश बुध यानि इस योग के चलते उनमें उर्जा, वाकपटुता और नेतृत्व देता है। यानि वे भविष्य में बड़ी नेता बनकर उभरेंगी। ये संकेत उनकी कुंडली कर रही है।

VIDEO: दलित-गुर्जरों के बीच तनाव, फायरिंग, इलाके में भारी फोर्स तैनात


सिर्फ ज्योतिषी आंकलन
इस हिसाब से राजनैतिक रूप से राहुल गांधी का प्रियंका पर दांव खेलना एक तरह से खुद उनके और कांग्रेस के लिए जुआ है। फ़िलहाल ये अभी ज्योतिषीय आंकलन है।