
यूपी: सिपाही से मारपीट कर फाड़ी वर्दी, अधिकारी बोले ऐसा नहीं
संभल: जनपद में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर लोगो ने हमला कर दिया और एक सिपाही को बंधक बना कर उसकी पिटाई की गयी। सिपाही की वर्दी फाड़ दी गयी और उसका मोबाईल भी छीन लिया गया। किसी तरह साथी सिपाही ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और सिपाही को बचाया जा सका। घटना कोतवाली संभल के चौधरी सराय मोहल्ले की है।
सिपाही को इस बात पर पीटा
मामला संभल की सदर कोतवाली इलाके के चौधरी सराय मोहल्ले का है। जहां पर आज दो पक्षो में विवाद के बाद लड़ाई झगड़ा हो गया था। सूचना पर कोतवाली पुलिस की लेपर्ड टीम के दो सिपाही शिशु पाल और सोराज सिंह मौके पहुंचे और झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को समझाने बिझाने लगे और उनसे कोतवाली चलने को कहा जिस पर दोनों पक्षों ने सिपाहियों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने सोराज सिंह की वर्दी फाड़ दी और मोबाईल छीन लिया। इतना ही नहीं सोराज सिंह का आरोप है की पांच लोगो ने उसे लात घूंसों से पीटा। घटना की सूचना साथी सिपाही ने आला अधिकारियों को दी इसके बाद सोराज सिंह को आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराया गया। पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपी मौके से फ़रार हो गये।
यूपी पुलिस का सोशल मीडिया पर रिश्वत का 'रेट कार्ड' वायरल, 16 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
दो मुकदमे हुए हैं दर्ज
इस घटना में दो मुक़दमे दर्ज हुए हैं जिसमे एक कॉन्स्टेबल शिशुपाल सिंह की तरफ से घटना में शामिल तीन व्यक्तियों बिशारत, वसे और पुच्चू के खिलाफ पुलिस के साथ मारपीट, गाली गलौज के आरोप में मुकदमा अपराध संख्या 261 बटा 18 धारा 323 504 332 353 IPC कोतवाली संभल में पंजीकृत कराया गया है। दूसरा मुकदमा इस संबंध में दूसरे पक्ष आमिर पुत्र फरहत द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 262 /18 अंतर्गत धारा 452 323 504 506 आईपीसी पंजीकृत कराया गया है।
सभी आरोपी फरार
अभी सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। वहीँ अब पुलिस अधिकारी पुलिस की वर्दी फाड़ने और मारपीट की बात को नकार रहे हैं। जबकि खुद सिपाही का बयान और मौके की तस्वीर अधिकारीयों को झुठला रही है। लेकिन यूपी में बदमाशो का इनकाउन्टर कर अपनी पीठ थप थपाने वाली पुलिस खुद अपने पुलिस वालो को क्यों नहीं बचा पा रही है। अगर बदमाशो में पुलिस का खौफ पैदा हो गया होता तो वो पुलिस वालो पर हमला करने से पहले सौ बार सोचते।
Published on:
18 May 2018 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
