Moradabad News: उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने शनिवार को वृक्षारोपण महाभियान 2023 तत्वाधान में सेक्टर 16बी न्यू मुरादाबाद में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित किए जाने वाले वन महोत्सव के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया।
Moradabad News: उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने शनिवार को वृक्षारोपण महाभियान 2023 तत्वाधान में सेक्टर 16बी न्यू मुरादाबाद में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित किए जाने वाले वन महोत्सव के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया। लोक निर्माण मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि वृक्षारोपण हमारे जीवन के लिए बहुत महत्व रखता है, यह सांकेतिक व्यवस्था नही है बल्कि मुख्यमंत्री द्वारा ग्रीन यूपी बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमारी आपकी जिम्मेदारी है कि पर्यावरण को शुद्ध एवं सुरक्षित रखें, आज के दौर में हर क्षेत्र में वृद्धि हो रही है, वृक्ष भी काटे जा रहे हैं उसकी भरपाई करने हेतु वृक्षारोपण का कार्य जरुरी है। उन्होंने बताया कि आक्सीजन की महत्ता कोरोना काल में आयी जब आक्सीजन की उपलब्धता आसानी से नही हो रही थी। उन्होंने वृक्षों से मिलने वाली आक्सीजन की उपयोगिता के बारे में बताया कि एक दिन में 21 हजार बार सांस लेते हैं एक वैज्ञानिक ने आक्सीजन की कीमत निकाली तो एक रुपया एक सांस पर व्यय आया, किन्तु पर्यावरण हमें बिना किसी खर्च के स्वच्छ वायु प्रदान कर रहा है। इसलिए भारी संख्या में वृक्षारोपण करें।
मुरादाबाद को 22 लाख 65 हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य
उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण कर आने वाली पीढियों के जीवन को सुरक्षित रखने महत्वपूर्ण योगदान दें तथा आज उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में उत्तम प्रदेश बन रहा है। वृक्षारोपण के इस संदेश को आम जन तक पहुचायें शासकीय योजनाएं तभी सफल होंगी जब उनमें जन भागीदारी होगी।इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद मुरादाबाद को 22 लाख 65 हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें आज लगभग 20 लाख वृक्षारोपण कर दिया गया है तथा अवशेष वृक्षारोपण 15 अगस्त से पूर्व करा लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि लक्ष्य से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाये। जनपद में 4 लाख फलदार पौध, 35 लाख इमारती लकडी आदि की पौध वन विभाग की नर्सरी में उपलब्ध है।
वायु प्रदूषण को बेहतर करने में मुरादाबाद पहले स्थान पर
सरकारी विभागों के साथ ही आम जन को जिन्हें पौधों की जरुरत थी फलदार एवं इमारती लकड़ी की पौध वृक्षारोपण के लिए फ्री में उपलब्ध करायी गयी है। तीन साल पहले मुरादाबाद जनपद सबसे प्रदूषित शहरों में था। सरकार के प्रयास से मुरादाबाद जनपद ने पूरे देश में वायु प्रदूषण को बेहतर करने में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जो हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि 42 किलोमीर लम्बी आरिल नदी समाप्त हो गयी थी जिसका जीर्णोद्धार किया गया है। और लोगों के जनसहयोग से 25 कि0मी0 आरिल नदी की खुदाई का कार्य किया जा चुका है, बाकी शेष कार्य तेजी चल रहा है। हमारा प्रयास है कि लक्ष्य को हर संभव पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा तथा शासन के निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। इस मौके पर नगर विधायक रितेश गुप्ता, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, महापौर विनोद अग्रवाल, सदस्य विधान परिषद डा0 जयपाल सिंह व्यस्त, डीएफओ सूरज, भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल चैहान, महानगर अध्यक्ष भाजपा धर्मेन्द्रनाथ मिश्रा, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।