scriptTejas Express के विरोध में उतरे रेल कर्मचारी, दे डाली ये चेतावनी | Rail unions against tejas express and protest this issue | Patrika News

Tejas Express के विरोध में उतरे रेल कर्मचारी, दे डाली ये चेतावनी

locationमुरादाबादPublished: Oct 04, 2019 02:49:59 pm

Submitted by:

jai prakash

Highlights

तेजस एक्सप्रेस के विरोध में रेल कर्मियों का प्रदर्शन
कर्मचारियों ने सरकार की मंशा पर उठाये सवाल
बोले ये निगमीकरण नहीं होने देंगे

tejas_express_1.jpg

मुरादाबाद: देश की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को लेकर जहां सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। वहीँ रेल कर्मचारी ही इसके विरोध में आ गए हैं। क्यूंकि ये देश की पहली ट्रेन है जो पूरी तरह प्राइवेट है। सरकार ने इसे ट्रायल के रूप में शुरू किया है। जिसका रेल कर्मचारी शुरू से विरोध कर रहे हैं। इसी के तहत आज नरमू रेलवे स्टेशन पर तेजस एक्सप्रेस के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ रेलवे चेयरमैन को इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन भी भेजा।

घर बनाने में कर रहे हैं इस Cement का इस्तेमाल तो हो जाए सावधान, मुसीबत में पड़ सकती है जान, देखें वीडियो

इसलिए विरोध

मंडल मंत्री राजेश चौबे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी इक्कठा हुए और केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाये। मंडल मंत्री राजेश चौबे ने कहा कि सरकार की मंशा रेलवे के पूरी तरह निगमीकरण की है। इसलिए इसका विरोध किया जा रहा है। इससे रेल कर्मचारियों के भविष्य पर भी खतरा मंडरा गया है। इसलिए हम इसका शुरू से ही विरोध कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो